बस्ती । यूनीक ग्लोवल एकेडमी पायकपुर में जूनियर छात्राओं ने सीनियर वर्ग के हाई स्कूल और इण्टर मीडिएट के छात्र छात्राओं के विदाई समारोह में गुरूजनों ने छात्रों को सफलता का आशीर्वाद दिया। एकेडमी के एमडी संतोष श्रीवास्तव, डायरेक्टर आलोक श्रीवास्तव एवं प्रधानाचार्य सुभाष चन्द्र ने छात्रों से कहा कि कड़ा परिश्रम ही सफलता का मूल मंत्र है।दुबौलिया विकास क्षेत्र के रामजानकी मार्ग पर स्थित एकेडमी के छात्र छात्राओं ने सरस्वती वन्दना, गणेश वन्दना, स्वागत गीत, एकांकी, लोक नृत्य, नाटक सहित अनेक मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। एकेडमी के एमडी संतोष कुमार श्रीवास्तव ने छात्र छात्राओं से कहा कि वे पूरी तैयारी से परीक्षा देकर परिवार और विद्यालय का नाम रोशन करें।
डायरेक्टर आलोक श्रीवास्तव एवं प्रधानाचार्य सुभाष चन्द्र ने बच्चों से परीक्षा में अच्छे अंक लाने व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कहा परीक्षा के लिये मानसिक तौर पर तैयार रहना होगा। छात्र छात्राओं को परीक्षा काल में किसी प्रकार का तनाव नही लेना चाहिये। सुनियोजित तैयारी से हमेशा अच्छे अंक आते हैं। उन्होने सभी छात्र छात्राओं के सफलता की कामना किया।
No comments:
Post a Comment