बस्ती। ऑल इण्डिया आशा अधिकार मंच की बैठक गुरूवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष सन्तोष पाण्डेय की उपस्थिति में परसुरामपुर पीएचसी पर सम्पन्न हुआ। बैठक के बाद सर्व सम्मत से शोभावती दूबे परसुरामपुर ब्लाक अध्यक्ष, बिन्दुलता पाण्डेय, पार्वती सिंह, सुनीता कन्नौजिया, उपाध्यक्ष, शशि पाठक महामंत्री, इन्द्रावती पाल, सरस्वती देवी, हिरनमयी पाण्डेय, मीरा सिंह मंत्री, लतावती देवी कोषाध्यक्ष और रेखा देवी को मीडिया प्रभारी का दायित्व सौंपा गया।राष्ट्रीय अध्यक्ष सन्तोष पाण्डेय और श्वोतांक शेखर सिंह ने पदाधिकारियोें में प्रमाण-पत्र वितरित किया। कहा कि आशा बहू पूरी निष्ठा से अपने दायित्वों का पालन करें। उन्होने आशा बहुओं का आवाहन किया कि वे 9 फरवरी को हर्रैया के 100 बेड वाले हास्पिटल के परिसर में संगठन के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यकम में हिस्सा लें।
बस्ती। ऑल इण्डिया आशा अधिकार मंच की बैठक गुरूवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष सन्तोष पाण्डेय की उपस्थिति में परसुरामपुर पीएचसी पर सम्पन्न हुआ। बैठक के बाद सर्व सम्मत से शोभावती दूबे परसुरामपुर ब्लाक अध्यक्ष, बिन्दुलता पाण्डेय, पार्वती सिंह, सुनीता कन्नौजिया, उपाध्यक्ष, शशि पाठक महामंत्री, इन्द्रावती पाल, सरस्वती देवी, हिरनमयी पाण्डेय, मीरा सिंह मंत्री, लतावती देवी कोषाध्यक्ष और रेखा देवी को मीडिया प्रभारी का दायित्व सौंपा गया।राष्ट्रीय अध्यक्ष सन्तोष पाण्डेय और श्वोतांक शेखर सिंह ने पदाधिकारियोें में प्रमाण-पत्र वितरित किया। कहा कि आशा बहू पूरी निष्ठा से अपने दायित्वों का पालन करें। उन्होने आशा बहुओं का आवाहन किया कि वे 9 फरवरी को हर्रैया के 100 बेड वाले हास्पिटल के परिसर में संगठन के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यकम में हिस्सा लें।
No comments:
Post a Comment