गोरखपुर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी महानगर के कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता के नेतृत्व में महानगर के सभी 10 मण्डल में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि समर्पण दिवस के रूप में मनाई गई। सभी बूथों पर कार्यक्रम कर पंडित जी को याद किया ।
इसी क्रम में दीनदयाल नगर मंडल के माया बाजार शक्ति केंद्र में बूथ संख्या 273 पर प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह, गीता नगर मंडल शक्ति केंद्र नरसिंहपुर में बूथ नंबर 89 पर महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, हनुमंत नगर में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विशवजिताशू सिंह आशू, हुमायूंपुर मे डां सत्येन्द्र सिन्हा, डॉ राजेन्द्र प्रसाद नगर में राहुल श्रीवास्तव सहित अनेक वार्डों में महानगर पदाधिकारी , मोर्चा अध्यक्षगण व मण्डल अध्यक्षगण व कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर पंडित जी को याद किया व अपने- अपने बूथों पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि मनाई।
प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि एकात्म मानववाद के प्रणेता भारतीय जनसंघ के संस्थापक हमारे प्रेरणा स्रोत पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने देश की अखंडता एकता के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया उनके जीवन से प्रेरणा लेकर हम अपने जीवन में लाएं।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने कभी भी विचारधारा से समझौता नहीं किया। कभी सत्ता भी सामने आ जाए तो सत्ता को मत चुनना देश हित को चुनना ऐसी विचारधारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की थी। महापुरुष किसी पार्टी के नहीं होते उनका जीवन देश हित के लिए होता है कभी हम देश के लिए समझौता नहीं कर सकते देशभक्ति व समाज व राष्ट्र के लिए अपना जीवन समर्पित करें।
महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति का उत्थान हो सके इस विचारधारा से हम काम कर रहे हैं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के बताए मार्ग पर हम चल रहे हैं समाज में खड़े अंतिम व्यक्ति तक सारी सुविधाएं पहुंचे और उन्हें मिले ऐसी विचारधारा के साथ हम काम कर रहे हैं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का अंत्योदय का नारा दिया था समाज में खड़े आखिरी व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान आएगा तो देश का विकास होगा।
No comments:
Post a Comment