<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, February 26, 2025

महा शिवरात्रि महोत्सव में भव्य शिव महा श्रृंगार, शिव सेवक रत्न सम्मान, पूजन व भंडारा


गोरखपुर । श्री संकटमोचन, कालीबाड़ी मन्दिर व डॉ अशोक कुमार श्रीवास्तव फैंस क्लब के तत्वावधान में महाशिवरात्रि महोत्सव का कालीबाड़ी के महंथ व प्रसिद्ध धर्माचार्य रवीन्द्र दास महराज की देख-रेख में बड़े ही भव्यता से श्रद्धा पूर्वक सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में प0 अयोध्या शर्मा, प0 उप्रेन्द मिश्रा व प0 हरेन्द्र मिश्रा पुजारी का भी विशेष सहयोग रहा। महंथ रवीन्द्रदास महराज ने कहा कि पर्व-त्यौहारों का अपना अस्तित्व है। इस अवसर पर समाज के सभी वर्गो को एक दूसरे के साथ मिलकर इन पर्वों को मनाना चाहिये। पर्व -त्योहार परस्पर भाईचारे की भावना को बढ़ाने वाले होते हैं। कालीबाड़ी का पौराणिक महत्व है। हमें इसके इस स्वरूप को बरकरार रखना चाहिये। उन्होंने समस्त देश वासियों के प्रति मंगल कामना व्यक्त कीं।

बी एन बैजल व मांगीरिश इफ्राटेक के प्रमुख ई0 संजीत कुमार ने कहा कि महाशिवरात्रि कालीबाड़ी मन्दिर में हर वर्ष बड़ी ही श्रद्धा पूर्वक मनाया जाता रहा है जिसमें बड़ी संख्या में शिवभक्त अपनी भागीदारी निभाते हैं। महाप्रभु शिव की कृपा से भक्तों की संख्या में निरन्तर विशाल होती जा रही है और वे मानव जीवन में सत्संग का महत्व भी समझते जा रहे हैं। क्योंकि सत्सं ग, भजन व भक्ति के माध्यम से ही इस मानव जीवन का कल्यान ही रहा है।

महंथ रवीन्द्र दास महराज ने बताया कि यह विशेष कार्यक्रम आज प्रातः 5 बजे से शुरू हुआ। पट खोलने के बाद अभिषेक, भोग का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। प्रातः 6-30 बजे आरती, प्रातः 7 से 9 बजे तक श्री शिव चरित्र का पाठ, 9 से 10 बजे तक भजन व प्रासाद वितरण दोपहर 12 बजे दोपहर की आरती, सायंकाल 4 से  महाप्रभु के जीवन पर की गाथा किया गया, तत्पश्चात् प्रभु शिव का महाश्रृंगार,महाआरती,  महाप्रसाद वितरन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। अन्त में  9 बजे बच्चों का श्री महाप्रभु रूप ,वं श्र सेज आरती व महा भंडारा का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। 

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में भजन गायक ओमप्रकाश गुप्ता व उनकी टीम ने सुमधुर भजन गाये। जबकि सोनी ने ‘‘अमीर चले आये, गरीब चले आये, शिव के दरबार में सभी चले आये’’ ‘‘मेरा छोटा सा परिवार, शिव आ जाओ, इकबार’’ आदि भजन से अच्छा समां बांधा। सुश्री आस्था ने सुनाया ‘‘मुझे शिव महाप्रभु का नाम बड़ा प्यारालगे,जग से निराला शिव महाप्रभु का दरबार लगे’’। भजनगायन में दीपक श्रीवास्तव का ढोलक वादन बहुत ही कर्णप्रिय रहा। इस कार्यक्रम का संचालन दीपक बाबा जी व जितेंद्र जी ने किया।

विशेष महाश्रृंगर समारोह के दौरान प्रमुख रूप से मंजीत कुमार श्रीवास्तव (बाबु) व शशांक शुक्ला को शिव सेवक रत्न से सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर प्रमुख रुपए ओम प्रकाश अग्रवाल,बी एन बैजल,गुड्डू लाल चौरसिया, रोहित चौरसिया, राजेश राजेश ,सौरभ श्रीवास्तव, डॉ0 मनोज कुमार(पुर्व सयुक्त मत्री,गुआक्टा व विभागाध्य , सेडिका) प्रसिद्ध चिकित्सक दन्त डॉ0 श्रीप्रकास इन्जि0 रंजीत कुमार आनिल मिश्रा,अभिषेक जालान ,धीरेन गोविंद जी सहित हर वर्ग के लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।

                                                                  

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages