निवन्ध प्रतियोगिता में लगभग 110 प्रतिभागियों ने किया प्रतिभाग
बस्ती। साहित्य, कला संगीत के प्रति समर्पित जनपद की अग्रणी सामाजिक संस्था बस्ती विकास समिति द्वारा टीबी जागरूकता अभियान के तहत विन्देश्वरी प्रसाद साहेब राम मेमोरियल इंटर कॉलेज नारियांव में निवन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निवन्ध प्रतियोगिता में लगभग 110 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता में प्रतिभाग किये गए सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया। प्रतियोगिता में प्रथम वैष्णवी, द्वितीय साजिया, तृतीय अर्जुन को प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन शुभदीप चतुर्वेदी ने किया।
राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि समिति का उद्देश्य प्रतियोगिताओं के माध्यम से प्रतिभाओं में निखार लाना है। प्रतियोगिताएं ही एक ऐसा माध्यम है जिनसे छुपी प्रतिभाओं को निखारा जा सकता है । राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि आप सभी टीबी रोग से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक करें। स्वयं बचे और लोगों को बचाएं।
भक्तिनारायन श्रीवास्तव ने कहा कि खांसते छीकते समय अपने नाक मुँह को अवश्य ढके और दूसरे को भी ढकने को कहें। जागरूकता ही बचाव है।
इस दौरान संजय कुमार पाण्डेय, दुर्गेश कुमार उपाध्याय, अर्चना श्रीवास्तव, दिलीप कुमार श्रीवास्तव, सुहाष श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार, मोहन लाल, कविता, संध्या, शशि, अनीता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment