आर्य समाज में मनाई गई देशभक्त कवयित्री सुभद्रा कुमारी चौहान की पुण्यतिथि
बस्ती। महान देशभक्त कवयित्री सुभद्रा कुमारी चौहान की पुण्यतिथि के अवसर पर आर्य समाज नई बाजार बस्ती के साप्ताहिक सत्संग में उपस्थित लोगों को उनकी जीवनी और कृतियों के बारे में बताया गया। इस अवसर पर मुख्य यजमान भाजपा नेता और नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा ने कहा कि सुभद्रा कुमारी चौहान जी से प्रेरणा लेकर हमारी बेटियां भी निर्भीक बन सकती हैं और अपने स्वतंत्र सकारत्मक विचारों से देश के ज्वलंत मुद्दों पर आमजनमानस को जागृत कर सकती हैं। आर्य समाज के संपर्क के यज्ञ सत्संग में आकर धर्मवीर भारती, राम प्रसाद बिस्मिल, मुंशी प्रेमचंद आदि साहित्यकारों ने भारतीय समाज को एक नई दिशा देने का कार्य किया है। आर्य समाज चरित्रवान और देशभक्त युवाओं की निर्माणशाला है। इस अवसर पर ओम प्रकाश आर्य प्रधान आर्य समाज नई बाजार बस्ती ने बताया कि जब मुगलों और अंग्रेजों के द्वारा हमारे प्राचीन ज्ञान विज्ञान के केन्द्र गुरुकुलों को नष्ट किया गया और वेदों के गलत अर्थ करवाए तो महर्षि दयानंद सरस्वती ने वेदों का शुद्धतम भाष्य करके लोगों को पुनः वेदों की ओर लौटाने का पुनीत कार्य किया जिससे आज हमारी वैदिक संस्कृति सुरक्षित रह सकी है। इस अवसर पर गरुण ध्वज पाण्डेय के सानिध्य में उपस्थित लोगों ने वैदिक मंत्रों से आहुतियां डाली।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से नितीश कुमार, शिव श्याम, उपेन्द्र शर्मा, गणेश आर्य, अजीत कुमार पाण्डेय, अनूप कुमार त्रिपाठी, महिमा, परी, पुनीत राज, दृष्टि मोदनवाल, रिमझिम, राजेश्वरी, कार्तिकेय, अमन, निधि, वंश, अर्पिता, राधा देवी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment