बस्ती । 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र गांधी नगर से पोषित समस्त 11 के.वी. फीडर की विद्युत आपूर्ति आगामी 05 फरवरी 2025 को सुबह 08 से शाम 08 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उक्त जानकारी देते हुए अधिशासी अभियन्ता विद्युत मनोज प्रकाश ने बताया कि उपकेन्द्र पर 11 केवी इनकमिंग एवं आउटगोइंग वीसीबी पैनल बदलने का कार्य कराया जाना है।
उन्होने बताया कि उक्त से पक्के, कम्पनीबाग चौराहा, आरकेबीके पेट्रोल पंप, जनता होटल, एसबीआई के पास, आवास विकास, कचहरी, मिश्रोलिया, बैरिहवा, कटरा, पुराना डाकखाना (गांधीनगर उपकेंद्र से संबंधित समस्त क्षेत्र) की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।उन्होने बताया कि उक्त कार्य के पूर्ण होने के उपरांत निरंतर विद्युत आपूर्ति की जाएगी। उक्त समस्त क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से उन्होने अनुरोध किया है कि समय से पानी इत्यादि की व्यवस्था कर लें।
No comments:
Post a Comment