<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, February 8, 2025

60 बसों में 3500 श्रद्धालुओं को महाकुंभ के लिए किया रवाना


बस्ती। हरैया विधायक अजय सिंह के द्वारा श्रद्धालुओं को धर्म और आस्था से जोड़ने के संकल्प के तहत निःशुल्क  रामलला दर्शन और महाकुंभ स्नान तीर्थ यात्रा लगातार जारी है। इसी क्रम में शनिवार को लगभग 3500 तीर्थयात्री 60 बसों से बस्ती और खतमसराय से रवाना हुए। हरैया विधायक के नेतृत्व में गो सेवा आयोग के उपाध्यक्ष महेश शुक्ल, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, बांसगांव विधायक डॉ विमलेश पासवान, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अजय सिंह गौतम और अन्य भाजपा नेताओं ने यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया और सभी श्रद्धालुओं को मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दीं। विधायक ने यात्रा के लिए आवश्यक वस्तुओं का वितरण भी श्रद्धालुओं में किया। विधायक अजय सिंह की अगुवाई में बस रवानगी में पहुंचे वरिष्ठ नेताओं का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। नेताओं ने हरैया विधायक की सराहना करते हुए कहा कि विधायक द्वारा क्षेत्रवासियों को दी जा रही यह सुविधा प्रशंसनीय है। विधायक ने बताया कि क्षेत्र वासियों के लिए यह सुविधा महाकुंभ के अंतिम स्नान महाशिवरात्रि तक जारी रहेगा। कहा कि इस भव्य यात्रा का उद्देश्य जन-जन को धर्म, संस्कृति और आस्था से जोड़ते हुए प्रभु श्री रामलला के दर्शन एवं महाकुंभ स्नान का पुण्य लाभ दिलाना है। यात्रा में शामिल श्रद्धालु पवित्र संगम स्नान करेंगे और श्री राम लला दर्शन अयोध्या धाम दर्शन कर आध्यात्मिक लाभ प्राप्त करेंगे।

  इस अवसर पर कृष्ण कुमार सिंह, रघुनाथ सिंह, आलम चौधरी, विवेक मेहरोत्रा, अशोक शुक्ला, विनोद चौधरी, हेमन्त मिश्रा, आशुतोष सिंह छोटे, महेन्द्र सिंह, अखिलेश सिंह, सूबेदार पाण्डेय भदासी, विवेक कान्त पाण्डेय, निर्मल सिंह, शिव प्रसाद सिंह, तेजबहादुर सिंह, राम ललित पाण्डेय, कौशलेंद्र सिंह, नन्दलाल, राजेश सिंह, श्रीराम सिंह, मनीष सिंह लक्की, सुरेश, बेचू सिंह, बब्बू, संतोष, अनिल सिंह,बिक्कू, वीरू, बड़े, दुर्गेश, लवकुश, विवेक सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, समाजसेवी एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages