<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, February 17, 2025

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा बस्ती के सौजन्य से 56 सदस्यीय दल ने लगवाया महाकुंभ में डुबकी


बस्ती। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष मयंक श्रीवास्तव के नेतृत्व में 56 सदस्यीय दल को प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करके माँ गंगा का आशीर्वाद लिया। निजी बस के द्वारा सुबह बस्ती से प्रयागराज पहुंचने पर रास्ते की छोटी मोटी कठिनाइयां जाती रही और सभी ने मोक्षदायिनी गंगा में स्नान करके आपार खुशियां प्राप्त की साथ ही अपने साथ संगम के पवित्र जल को उन लोगों के लिए प्रसाद स्वरूप लाए। जो किसी कारणवश जाने में असमर्थ है। मित्रता सहचर्या के अनुपम उदाहरण को प्रस्तुत करते हुए अखिल भारतीय कायस्थ समाज ने ये महाकुंभ की यात्रा पूर्णतः की साथ जाने वालों में सभी के वृद्ध माता पिता भी थे जो शारीरिक व्याधियों से जाने में समर्थ नहीं थे किंतु महासभा के साथियों ने आपसी सहयोग और समन्वय स्थापित कर उन्हें मानवता का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। अध्यक्ष मयंक श्रीवास्तव ने बताया कि निकट भविष्य में महासभा और भी महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित करेगी । 144 वर्ष के बाद आने वाले इस प्रयागराज महाकुम्भ में देश विदेश से आने वाले भक्तों को देखकर मन प्रफुल्लित होने के साथ-साथ इस पावन धरती पर पहुंच कर आशीर्वाद प्राप्त किया। कुंभ में जाने वाले सदस्यों में मुख्य रूप से सौरभ सिन्हा, डब्बू श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, दुर्गेश श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव, सलिल श्रीवास्तव, अपराजिता सिन्हा, विभा श्रीवास्तव, नम्रता श्रीवास्तव, संदीप श्रीवास्तव आदि सदस्य ने आशीर्वाद प्राप्त किया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages