<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, February 27, 2025

अयोध्या श्रीरामजन्मभूमि में महाशिवरात्रि पर 4 लाख से अधिक दर्शनार्थी पहुंचे


अयोध्या। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर श्री रामजन्मभूमि मंदिर प्रांगण में कुबेर टीला पर स्थापित शिवालय में भक्तों ने भाव से भगवान शंकर का पूजन-अर्चन किया।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने बताया कि मंदिर में अपार जनसागर प्रभु श्री रामलला सरकार के दर्शनों के लिए लगातार उमड़ रहा है।
रामनगरी में महा शिवरात्रि पर एक बार फिर से श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। भोर से ही शुरू हुआ श्रद्धालुओं के दर्शन का सिलसिला शाम तक जारी रहा। लाखों श्रद्धालुओं ने घाटों पर स्नान के बाद दान कर पुण्य कमाया। आज श्रद्धालुओं ने नागेश्वर नाथ मंदिर के बाद मठ-मंदिरों का रुख किया। हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन के लिए देर रात श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहा। महाशिव रात्रि को देखते हुए एक दिन पहले से ही श्रद्धालु जुटने शुरू हो गए थे। रोजाना चार लाख के करीब श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर रहे हैं। एक अनुमान के मुताबिक 26 जनवरी से अब तक पौने दो करोड़ के लगभग श्रद्धालु अयोध्या पहुंच चुके हैं। करीब प्रतिदिन लगभग 10 से 15 लाख के बीच श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
मकर संक्रांति से अयोध्या में श्रद्धालुओ के आने का क्रम जारी है। 26 जनवरी के बाद से अयोध्या खचाखच भरी हुई है। आलम यह है कि रामपथ, भक्तिपथ व धर्मपथ जैसे बड़े-बड़े मार्ग भी लाखों श्रद्धालुओं के सामने छोटे पड़ गए।
जगह-जगह चल रहे भंडारेअयोध्या के आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा में हर कोई जुटा हुआ है। पुण्य कमाने की होड़ मची हुई है। कई स्वयंसेवी संस्थाओं ने भंडारे का आयोजन किया है। अयोध्या कैंट पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए भाजपा ने पार्टी कार्यालय के बाहर भंडारे का आयोजन किया है।
सुबह पांच से शुरू हुआ रामलला दर्शनहर एक श्रद्धालु को दर्शन मिल सके, इसके लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने माघी पूर्णिमा पर सुबह पांच बजे रामलला के श्रृंगार के साथ ही दर्शन की प्रक्रिया शुरू कर दी। रात 10 बजे तक श्रद्धालुओ ने दर्शन पूजन किया।
हाईवे पर यातायात परिवर्तितआईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि अयोध्या पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षा मानकों के अनुसार दर्शन कराया गया है। सुबह घाट पर स्नान के दौरान भी भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया था। भीड़ को देखते हुए हाईवे से ही यातायात परिवर्तित किया गया है। बाराबंकी से ही वाहनों को डायवर्ट किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages