सदस्य, राज्य महिला आयोग द्वारा खलीलाबाद तहसील सभागार में की जाएगी जनसुनवाई
संत कबीर नगर। प्रदेश सरकार द्वारा महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने हेतु उ0प्र0 राज्य महिला आयेाग द्वारा चलाये जा रहें महिला जन सुनवाई/निरीक्षण कार्यक्रम के क्रम में इस माह 27 फरवरी को पूर्वान्ह 11.00 बजे उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती जनक नंदिनी की अध्यक्षता में महिला उत्पीडन के घटनाओं की समीक्षा, महिला जनसुनवाई का आयोजन खलीलाबाद तहसील सभागार में किया जाएगा।
जनसुनवाई के उपरान्त राज्य महिला आयोग की सदस्या द्वारा महिला बन्दी गृह, बालिका/महिला गृह व आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया जाना है। जन सुनवाई कार्यक्रम में महिला उत्पीड़न से सम्बंधित घटनाओं की विस्तृत आख्या एवं अद्यतन स्थिति की समीक्षा उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती जनक नंदिनी द्वारा की जाएगी।
No comments:
Post a Comment