बस्ती । क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय/माडल कॅरियर सेन्टर एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बस्ती के संयुक्त तत्वावधान मे एकदिवसीय रोजगार मेला का आयोजन 27 फरवरी 2025 दिन बृहस्पतिवार को पूर्वान्ह 10.30 बजे से क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय कैम्पस कटरा मूड़घाट रोड बस्ती में किया जायेंगा। उक्त जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा ने बताया कि इस मेले में कृष्णा ट्रैक्टर फूटहिया, उत्कर्ष स्माल फाईनेंस बैंक एवं एल.आई.सी. बस्ती मे लोकल स्तर पर अलग-अलग पदों पर भर्ती करने हेतु आयेंगी।
उन्होने बताया कि कृष्णा ट्रैक्टर फूटहिया हेतु निर्धारित योग्यता न्यूनतम 12 पास मात्र महिला वर्ग के अभ्यर्थी ऑफिस वर्क के पदों हेतु वेतनमान 6000 से 8000 रुपये वर्ग के अभ्यर्थी अपेक्षित है, दूसरे नियोजक एल.आई.सी. हेतु निर्धारित योग्यता न्यूनतम 10 पास मात्र महिला वर्ग के अभ्यर्थी बीमा सखी के पदों हेतु निर्धारित टारगेट पर वेतनमान 7000 रुपये वर्ग के अभ्यर्थी अपेक्षित है तथा तीसरे नियोजक उत्कर्ष स्माल फाईनेंस बैंक हेतु शैक्षिक योग्यता न्यूनतम स्नातक पास केवल पुरुषो के लिए, जिनके पास मोटर बाइक/वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य होगा, कलेक्शन ऑफिसर पदों पर गोरखपुर, प्रयागराज और वाराणसी जोन हेतु निर्धारित टारगेट पर वेतनमान कुल-10000 रूपया, प्रोत्साहन राशि ,बाइक भत्ता पर वर्ग के अभ्यर्थी अपेक्षित है तथा आयु 18 से 35 वर्ष तक ही होनी चाहिए। यह सभी नियोजक इन्टरव्यू लेकर कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से भर्ती करने हेतु आ रही है।उन्होने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने बायोडाटा के साथ उक्त तिथि, दिन, समय व स्थान पर निःशुल्क प्रतिभाग कर लाभ उठा सकते है। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय क्षेत्रीय सेवायोजन/माडल कॅरियर सेन्टर बस्ती में सम्पर्क कर ली जा सकती है।
No comments:
Post a Comment