<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, February 20, 2025

पूर्वाेत्तर रेलवे पर कुल 2,70,856 वर्गफीट में पैसेंजर होल्डिंग एरिया का किया गया निर्माण


गोरखपुर। महाशिवरात्रि के अवसर पर 26 फरवरी, 2025 को महाकुम्भ-2025 के अन्तिम अमृत स्नान हेतु प्रयागराज क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा झूसी एवं प्रयागराज रामबाग स्टेशनों के अतिरिक्त इस रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर भीड़ प्रबन्धन हेतु व्यापक प्रबन्ध किये गये हैं। इसके अन्तर्गत स्टेशनों पर पैसेंजर होल्डिंग एरिया का निर्माण किया गया है। साथ ही साथ रेलवे सुरक्षा बल (आर.पी.एफ.) के जवानों सहित विभिन्न विभाग के अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती भीड़ भाड़ वाले स्टेशनों पर सुनिश्चित की गई है।

पूर्वोत्तर रेलवे पर झूसी स्टेशन पर 1,93,750 वर्गफीट, प्रयागराज रामबाग स्टेशन पर 43,056 वर्गफीट के स्थाई यात्री होल्डिंग एरिया की व्यवस्था है, इसके अतिरिक्त बनारस स्टेशन पर 2,200 वर्गफीट, सीवान स्टेशन पर 5,250 वर्गफीट, बलिया स्टेशन पर 8,000 वर्गफीट, गोरखपुर जं. स्टेशन पर 5,000 वर्गफीट, देवरिया सदर स्टेशन पर 3,600 वर्गफीट तथा छपरा जं. स्टेशन पर 10,000 वर्गफीट में अस्थाई पैसेंजर होल्डिंग एरिया का निर्माण किया गया है। पैसेंजर होल्डिंग एरिया में यात्रियों की सुविधा के लिये समुचित व्यवस्था की गई है तथा यात्रियों को ट्रेनों की जानकारी हेतु कम्प्यूटर आधारित उद्घोषणा प्रणाली स्थापित किया गया है। 

प्रयागराज क्षेत्र में आने वाले पूर्वोत्तर रेलवे के प्रयागराज रामबाग एवं झूसी स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा हेतु लगभग 80 यू.टी.एस. काउंटर और 20 से अधिक ए.टी.वी.एम. संचालित किये जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त बुकिंग काउंटरों पर होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये स्टेशन परिसर में भीड़-भाड़ वाले स्थान पर मोबाइल यू.टी.एस. भी कार्यरत हैं, जिसके माध्यम से बुकिंग क्लर्क यात्रियों को टिकट उपलब्ध करा रहे हैं। मेला यात्रियों को प्रयागराज क्षेत्र के किसी भी स्टेशन से कहीं से भी यू.टी.एस. ऑन मोबाइल एप से टिकट बुक करने की सुविधा प्रदान की गई है, जिससे वे अपना टिकट मोबाइल एप से भी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। यात्रियों को ट्रेनों एवं उनकी स्थिति की सटीक जानकारी देने के लिये प्रयागराज रामबाग एवं झूसी स्टेशनों पर 14 सहयोग काउंटर भी संचालित किये जा रहे हैं, जो 24 घंटे सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

महाकुम्भ-2025 में अन्तिम अमृत स्नान के दौरान झूसी स्टेशन पर आर.पी.एफ. के 850 जवान एवं वाणिज्य विभाग के 290 कर्मचारियों तथा प्रयागराज रामबाग स्टेशन पर आर.पी.एफ. के 500 जवान एवं वाणिज्य विभाग के 250 कर्मचारियों की अतिरिक्त तैनाती की गई है। प्रयागराज रामबाग एवं झूसी स्थित स्टेशन परिसर, पैसेंजर होल्डिंग एरिया, फुट ओवर ब्रिजों (एफ.ओ.बी.) एवं प्लेटफॉर्मों पर आर.पी.एफ. द्वारा सुरक्षा के दृष्टिगत मेगा माइक के माध्यम से यात्रियों को निर्देशित एवं जागरूक किया जा रहा है।

प्रयागराज रामबाग एवं झूसी स्टेशनों पर सुरक्षा के दृष्टिगत ड्रोन एवं 240 सी.सी.टी.वी. कैमरों के माध्यम से सर्विलांस किया जा रहा है। प्रयागराज रामबाग एवं झूसी स्टेशनों पर 24 घंटे स्टेशन, प्लेटफॉर्म, एफ.ओ.बी., अस्थाई टेंट, प्रसाधन, पैसेंजर होल्डिंग एरिया, वाटर बूथों, यात्री आरक्षण केंद्रों, टिकट काउंटरों इत्यादि की साफ-सफाई 24 घंटे तीन शिफ्टों में कराई जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages