गोरखपुर। मां अकलेश स्मृति सेवा परिषद व राष्ट्रीय सेवा परिषद के संयुक्त तत्वावधान में मां अकलेश देवी के 26वें स्मृति दिवस (पुण्यतिथि) पर 2 फरवरी दिन रविवार को पूर्वाहन 11:30 बजे शहर से सटे ग्राम ठठउर के समय माता मंदिर परिसर में चिन्हित असहायो जनों में खाद्य सामग्री व जीवन उपयोगी सामग्री का वितरण किया जायेगा। इसके पश्चात भजन एवं श्रद्धांजलि सभा होना सुनिश्चित हुआ है। उक्त जानकारी परिषद की संयुक्त सचिव ई रंजीत कुमार ने दी।
गोरखपुर। मां अकलेश स्मृति सेवा परिषद व राष्ट्रीय सेवा परिषद के संयुक्त तत्वावधान में मां अकलेश देवी के 26वें स्मृति दिवस (पुण्यतिथि) पर 2 फरवरी दिन रविवार को पूर्वाहन 11:30 बजे शहर से सटे ग्राम ठठउर के समय माता मंदिर परिसर में चिन्हित असहायो जनों में खाद्य सामग्री व जीवन उपयोगी सामग्री का वितरण किया जायेगा। इसके पश्चात भजन एवं श्रद्धांजलि सभा होना सुनिश्चित हुआ है। उक्त जानकारी परिषद की संयुक्त सचिव ई रंजीत कुमार ने दी।
No comments:
Post a Comment