बस्ती। पुलिस टीम पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास करने वाले पशु तस्करी से संबंधित 25 हजार के इनामिया अंतर्जनपदीय वांछित अभियुक्त सद्दाम को थाना कलवारी पुलिस, थाना लालगंज पुलिस व एस0ओ0जी0 टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक देशी तमंचा 315 बोर बरामद किया गया।
थाना कलवारी पुलिस, थाना लालगंज पुलिस व एस0ओ0जी0 टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में 13 फरवरी को थाना लालगंज क्षेत्रान्तर्गत महादेवा के निकट गोवंश पशु लदे पिकअप गाड़ी संख्या-BR-28-GA-9927 से पुलिस टीम को जान से मारने की नियत से उन पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास करने के संबंध में थाना लालगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 40/2025 धारा 109 B.N.S., धारा- 3/5-ए/8 गोवध निवारण अधिनियम, धारा-11 पशु के प्रति क्रुरता का निवारण अधिनियम-1960 व धारा-207 M.V. Act से संबंधित अंतर्जनपदीय वांछित अभियुक्त सद्दाम पुत्र अफजल उर्फ मदारी उम्र करीब 30 वर्ष निवासी ग्राम मोहम्मदपुर कठार थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीर नगर को 19 फरवरी 2025 को समय करीब 20:55 बजे थाना कलवारी क्षेत्रान्तर्गत थन्ह्वा मुड़ियारी सड़क पर करीब 100 मीटर आगे दाहिने स्थित बाग़ से पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से एक देशी तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक मोटरसाईकिल पल्सर गाड़ी संख्या-UP-58-AH-7157 (काले रंग की) बरामद किया गया। पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त के बायें पैर में घुटने के नीचे गोली लगी है जिसका दवा-इलाज सी0एच0सी0 बनरहा में चल रहा है।
सद्दाम पुत्र अफजल से पूछताछ किया गया तो उसके द्वारा बताया गया कि मैं गौकशी का काम करता हूं जिसके सिलसिले में पूर्व में 13 फरवरी को 07 गोवंश पशु लदे पिकअप गाड़ी संख्या-BR-28-GA-9927 से अपने भाई अरशद पुत्र अफजल व भाई अरशद के दोस्त नाम पता अज्ञात के साथ जनपद गोण्डा से ले कर बिहार राज्य ले जा रहा था कि थाना लालगंज क्षेत्रान्तर्गत महादेवा के पास पुलिस वालों द्वारा घेर लिया गया था जिस पर हम लोग अपनी गाड़ी मोड़ कर पुलिस टीम को जान से मारने की नियत से उन पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास करते हुए भाग रहे थे कि पुलिस टीम द्वारा हमारी गाड़ी को रोकने के लिए गाड़ी के पहिए में गोली मार कर पंचर कर दिया गया था जिसे हम लोग कुछ दूर जाने के बाद छोड़कर भाग गये थे जिसमें बिहार राज्य का रहने वाला पिकअप गाड़ी मालिक भी मिला हुआ है। 19 फरवरी को मैं छुट्टा गोवंश पशुओं के चक्कर में आया हुआ था कि आप लोगों द्वारा मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया।
No comments:
Post a Comment