<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, February 16, 2025

पेड़ वाले बाबा गौहर अली ने लगाये 25 आम के पौध


बस्ती। पेड वाले बाबा के नाम से प्रसिद्ध गौहर अली के संयोजन में रविवार को भदावल के मिनी बोटैनिकल गार्डन में सूखे हुए पौधों को रिप्लेस करके नए आम के भिन्न-भिन्न प्रकार के 25 पौधों को लगाया गया। कुछ पौधे पिछले बारिश में जल जमाव के वजह सेे सूख गए थे । पौधों की नीराई गुडाई के साथ पौधों के लिए थाला बनाया गया जिससे एक बार सिंचाई करके कई दिनों तक नमी बरकरार रहे।  गुलाब खास, चौसा, कपूरी ,आम्रपाली ,जर्दालू (बिहार का मशहूर आम ) गौर जीत , फजली आदि के पौध रोपे गये।

गौहर अली ने कहा कि कुछ लोग पौधों को काटने पर तुले हुए हैं हमलोग पौधों को लगाने और उन्हें संरक्षण करने पर तुले हैं । पर्यावरण रक्षा के लिये सरकार से लेकर समाज सबको आगे आकर जमीनी धरातल पर ठोस उपाय करने होंगे। पौध रोपण और पौधों की नीराई गुडाई में गौहर अली के साथ मुख्य रूप से ग्राम प्रधान रोशन अली, अमन, प्रभाकर सिंह, चन्द्रभान, अमानु आदि ने योगदान दिया। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages