गोरखपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता हेतु वाराणसी मंडल के बैतालपुर स्टेशन पर इंजीनियरिंग कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन एवं नियंत्रण कर निम्नवत् चलाया जायेगा।
मार्ग परिवर्तन -
- दरभंगा से 17, 22 फरवरी तथा 01, 05, 08 एवं 10 मार्च, 2025 को चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी।
- बरौनी से 17, 22 फरवरी तथा 01, 05, 08 एवं 10 मार्च, 2025 को चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी।
- दरभंगा से 17, 22 फरवरी तथा 01, 05, 08 एवं 10 मार्च, 2025 को चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी।
नियंत्रण -
- 22532 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस 22 फरवरी तथा 08 एवं 10 मार्च, 2025 को 15 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
No comments:
Post a Comment