<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, February 16, 2025

सोमवार को पूर्वोत्तर रेलवे से 21 महाकुम्भ मेला विशेष गाड़ियाँ जायेंगी चलायी


 गोरखपुर से चलने वाली मेला विशेष गाड़ियाँ:

1. 17 फरवरी, 2025 को 05150 गोरखपुर-झूसी मेला विशेष गाड़ी, गोरखपुर से 19.30 बजे चलाई जायेगी।

2. 17 फरवरी, 2025 को 05004 गोरखपुर-झूसी मेला विशेष गाड़ी, गोरखपुर से 21.30 बजे चलाई जायेगी।

3. 17 फरवरी, 2025 को 05152 गोरखपुर-झूसी मेला विशेष गाड़ी, गोरखपुर से 23.45 बजे चलाई जायेगी।

झूसी से चलने वाली मेला विशेष गाड़ियाँ:

1. 17 फरवरी, 2025 को 05003 झूसी-गोरखपुर मेला विशेष गाड़ी, झूसी से 07.45 बजे चलाई जायेगी।

2. 17 फरवरी, 2025 को 05149 झूसी-गोरखपुर मेला विशेष गाड़ी, झूसी से 11.15 बजे चलाई जायेगी।

3. 17 फरवरी, 2025 को 05110 झूसी-बनारस मेला विशेष गाड़ी, झूसी से 12.45 बजे चलाई जायेगी।

4. 17 फरवरी, 2025 को 05151 झूसी-गोरखपुर मेला विशेष गाड़ी, झूसी से 15.15 बजे चलाई जायेगी।

5. 17 फरवरी, 2025 को 03418 झूसी-मालदा टाउन मेला विशेष गाड़ी, झूसी से 19.15 बजे चलाई जायेगी।

प्रयागराज रामबाग से चलने वाली मेला विशेष गाड़ियाँ:

1. 17 फरवरी, 2025 को 05108 प्रयागराज रामबाग-बनारस मेला विशेष गाड़ी, प्रयागराज रामबाग से 07.00 बजे चलाई जायेगी।

2. 17 फरवरी, 2025 को 05106 प्रयागराज रामबाग-बनारस मेला विशेष गाड़ी, प्रयागराज रामबाग से 16.30 बजे चलाई जायेगी।

बनारस से चलने वाली मेला विशेष गाड़ियाँ:

1. 17 फरवरी, 2025 को 07108 बनारस-विजयवाड़ा मेला विशेष गाड़ी, बनारस से 17.30 बजे चलाई जायेगी।

2. 17 फरवरी, 2025 को 09556 बनारस-भावनगर टर्मिनस मेला विशेष गाड़ी, बनारस से 19.30 बजे चलाई जायेगी।

छपरा से चलने वाली मेला विशेष गाड़ी:

1. 17 फरवरी, 2025 को 05125 छपरा-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष गाड़ी, छपरा से 10.05 बजे चलाई जायेगी।

इसके अतिरिक्त गाड़ी संख्या 04111, 04112, 04113, 04114, 04120, 05101, 05102 एवं 05104 रिंग रेल चलाई जा रही हैं।

इसी प्रकार, 16 फरवरी, 2025 को 16.00 बजे तक पूर्वोत्तर रेलवे से/होकर 29 मेला विशेष गाड़ियाँ, 20 नियमित ट्रेन, 03 रिंग रेल एवं 01 लम्बी दूरी की ट्रेन सहित कुल 53 ट्रेनें चलाई गईं।

मेला विशेष गाड़ियों के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिये रेलवे हेल्पलाइन नम्बर 139 पर डायल कर सकते हैं अथवा नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (एन.टी.ई.एस.) वेब पोर्टल या मोबाइल एप पर प्राप्त कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages