प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ अब कुछ ही दिनों में समाप्त होने वाला है। इसके समापन से पहले महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। इस कारण शहर का यातायात जाम हो गया है। अधिकारियों ने जाम की स्थिति और खराब ना हो इसके लिए अहम फैसला किया है।
अधिकारियों ने कक्षा 8 तक के स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने का फैसला किया है। अब स्कूल 20 फरवरी तक बंद रहेंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) प्रवीण कुमार तिवारी ने कहा कि छात्र छुट्टी पर रहेंगे, लेकिन शिक्षक और कर्मचारी डीबीटी (प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण), आधार सीडिंग और यूडीआई जनरेशन जैसे आवश्यक प्रशासनिक कार्यों को करने के लिए स्कूल आते रहेंगे।
प्रवीण कुमार तिवारी ने एक पोस्ट में कहा, ‘‘जिलाधिकारी प्रयागराज के निर्देशानुसार कक्षा 1 से 8 तक के समस्त विद्यालयों की कक्षाएं 17 से 20 फरवरी 2025 तक ऑनलाइन संचालित की जाएंगी। समस्त शिक्षक विद्यालय में उपस्थित रहकर विभागीय कार्य संपादित करेंगे। समस्त सुसंगत लोक आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें।’’
- ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी
तिवारी ने आगे बताया कि यह निर्णय जिला मजिस्ट्रेट रवींद्र कुमार मंदर के निर्देशों के तहत लिया गया है। निर्बाध शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। यह आदेश शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी और निजी दोनों स्कूलों पर लागू है और इसका सख्ती से पालन करना अनिवार्य किया गया है।
- प्रयागराज में ट्रैफिक जाम
महाकुंभ की भीड़ के कारण प्रयागराज में सड़कें लगातार जाम हो रही हैं। कुछ सड़कों पर कई किलोमीटर तक ट्रैफिक जाम लगा हुआ है।
No comments:
Post a Comment