<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, February 21, 2025

19.08 करोड़ से बनेगी परशुरामपुर से गोंडा बार्डर की सड़क

 - हरैया के विधायक अजय सिंह के प्रस्ताव पर पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड ने 10.37 किमी सड़क के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के लिए भेजा था इस्टीमेट, मिली मंजूरी

- बस्ती व गोंडा जिले के राहगीरों का आवागमन होगा बेहतर

बस्ती। परशुरामपुर से दर्रूपुर-सलेमपुर होकर गोंडा सीमा स्थित गौशाला श्रीनगर तक की 10.37 किमी सड़क को चौड़ा व मजबूत करने का कार्य जल्द शुरू हो जाएगा। इसके लिए पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के प्रस्ताव को शासन ने मंजूरी दे दिया है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही इस सड़क का निर्माण व चौड़ीकरण शुरू कर दिया जाएगा। मार्ग का निर्माण हो जाने से बस्ती व गोंडा जिले के सैकड़ों गांवों के राहगीरों का आवागमन बेहतर हो जाएगा।

हरैया विधानसभा के परशुरामपुर से दर्रूपुर-सलेमपुर होकर गोंडा जिले की सीमा पर स्थित श्रीनगर तक जाने वाली 10.37 किमी सड़क बहुत ही जर्जर हो चुकी है। जबकि शार्टकट होने के कारण इस मार्ग से बस्ती जिले के परशुरामपुर व गोंडा जिले के सैकड़ों गावों के राहगीरों का सीधा आवागमन होता है। लंबे समय से इस मार्ग की मरम्मत भी नहीं हो सकी है। दूसरी तरफ यह मार्ग महज 3.75 मीटर चौड़ा होने के कारण दुश्वारी बढ़ गई थी। इस समस्या को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक अजय सिंह के प्रस्ताव पर पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड ने इस 10.37 किमी सड़क को 5.50 मीटर चौड़ा करने के लिए 19.08 करोड़ रुपए की कार्ययोजना मुख्यालय के जरिए शासन को भेज दिया था। जिसे शासन ने स्वीकृत कर 9 करोड़ 54 लाख 43 हजार रुपए की पहली किश्त जारी कर दिया है। सहायक अभियंता क्षितिज पांडेय के अनुसार इस सड़क का अच्छी तरह से निरीक्षण कर लिया गया है और नए सिरे से चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण करने की तैयारी की जा रही है। सड़क निर्माण से पूर्व बिजली के खंभे हटवाए जाएंगे और वन विभाग सड़क के किनारे वृक्षों की कटाई कराएगा। ताकि सड़क चौड़ीकरण का कार्य निर्बाध रूप से पूरा किया जा सके।

शुरू हो गई है टेंडर की प्रक्रिया

परशुरामपुर से दर्रूपुर-सलेमपुर व गौशाला होकर गोंडा बार्डर स्थित जिले के श्रीनगर तक जाने वाले मार्ग के निर्माण के लिए प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा गया था। जिसे शासन की मंजूरी मिल गई है। टेंडर आदि की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

- इं. संजीव कुमार, अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड, बस्ती। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages