- धान के बाद अब गेहूं खरीद की तैयारी में जुटे अधिकारी
- सबसे अधिक सिद्धार्थनगर में 65, बस्ती में 52 व संतकबीरनगर में बनाए गए 32 केंद्र
- अभी बढ़ेंगे और भी केंद्र, लक्ष्य के सापेक्ष होगा आगे का निर्धारण
बस्ती। अभी धान खरीद 28 फरवरी तक होनी है लेकिन शासन ने गेहूं की खरीद की तैयारी करने का फरमान जारी कर दिया है। शासन ने डीएम समेत खरीद से जुड़े अन्य अधिकारियों को सभी तैयारियां पूरी कर पहली मार्च से गेहूं की खरीद चालू करने को कहा है। जिसके अनुसार मंडल में अभी कुल 149 केंद्रों का निर्धारण कर दिया गया है। बाद में लक्ष्य के अनुसार और भी क्रय केंद्रों के बढ़ाए जाने की उम्मीद है।
पूरे बस्ती मंडल में अब तक 1 लाख 60 हजार एमटी लक्ष्य के सापेक्ष दो लाख 5 हजार 783 एमटी धान की खरीद हो चुकी है। जबकि अभी 28 फरवरी तक धान की खरीद होगी। वहीं शासन ने रबी विपणन वर्ष 2025 में मूल्य समर्थन योजना के तहत पहली मार्च से किसानों से गेहूं खरीद शुरू करने के लिए समय सारिणी जारी करते हुए केंद्रों का निर्धारण व अन्य जरूरी सुविधाओं का इंतजाम करने को कहा है। स्पष्ट हिदायत दी गई है कि पिछले वर्ष के अनुभवों के आधार पर सभी खरीद केंद्रों का चयन कर अनुमोदन करवा लिए जाएं। खरीद के लिए आवश्यक धनराशि, बोरों की उपलब्धता, स्टॉफ व कृषकों के लिए सुविधाओं की व्यवस्था भी कर दी जाए। 1 मार्च से किसानों का पंजीयन शरू कर खरीद चालू कर दी जाए। साथ ही कांटा-बाट का सत्यापन व रिपेयरिंग आदि का कार्य भी पूरा कर लिया जाए। यह भी कहा है गया है कि इस बीच सभी क्रय केंद्र प्रभारियों के गेहूं क्रय से संबंधित प्रशिक्षण आदि पूरे कर लिए जाएं।
- संभाग में हो गया है केंद्रों का निर्धारण
आरएफसी यानी कि संभागीय खाद्य नियंत्रक दिनेश चंद्र मिश्रा के अनुसार गेहूं खरीद के लिए मंडल में कुल 149 केंद्रों का निर्धारण कर दिया गया है। जिसके तहत सबसे अधिक सिद्धार्थनगर में 65, बस्ती में 52 व संतकबीरनगर में 32 केंद्र बनाए गए हैं। बाकी मंडल प्रशासन के निर्देशानुसार आगे भी केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।
- जिले में यहां होगी गेहूं खरीद
बस्ती के डिप्टी आरएमओ विपिन कुमार के अनुसार जिले में फौरी तौर पर गेहूं खरीद के लिए अभी कुल 52 केंद्रों का निर्धारण किया गया है। जिसके तहत खाद्य विभाग के 31, पीसीएफ के 13, पीसीयू के 6 व भारतीय खाद्य निगम के 2 केंद्र बनाए गए हैं। बताया कि सदर ब्लॉक में 7, सांऊघाट में 9, बनकटी में 5, कुदरहा में 3, बहादुरपुर में 2, सल्टौआ में 4, रामनगर में 2, रुधौली में 6, हर्रैया में 4, कप्तानगंज में 2, गौर में 2, विक्रमजोत में 1, परशुरामपुर में 4 व दुबौलिया ब्लॉक में 1 गेहूं क्रय केंद्र बनाया गया है।
No comments:
Post a Comment