बस्ती। थाना कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम बस्ती कि संयुक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत 31 जनवरी को ब्लॉक रोड पर समय करीब 4 बजे सहवाग पुत्र रामलाल उम्र करीब 22 वर्ष पर 02 मोटरसाइकिल सवारों द्वारा जानलेवा हमला करते हुए गोली मारने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0-35/2025 धारा-109, 351(3), 61(2) B.N.S. था।
जिसे 10 घंटे के अन्दर ही सफल अनावरण करते हुए थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत पुलिस मुठभेड़ के दौरान मूड घाट क्षेत्र में संबंधित 02 मोटरसाइकिल सवारों अभियुक्तों मोहम्मद शमीम उर्फ गुड्डू पुत्र मोहम्मद नसीम निवासी ग्राम डोढ़ाऊपुर थाना नगर और आदित्य चौधरी पुत्र अशोक चौधरी निवासी ग्राम कमठाइयां थाना नगर जनपद बस्ती को घटना में प्रयुक्त अवैध कट्टा व मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर घटना में शामिल, संबंधित अन्य अभियुक्त अजीत यादव पुत्र मेवालाल यादव निवासी ग्राम अवस्थीपुर सुदामागंज थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती को गिरफ्तार कर अन्य आवश्यक वैधानिक कायवाही की जा रही है, जहां मौके पर शांति और क़ानून व्यवस्था कायम है।
No comments:
Post a Comment