बस्ती। थाना कलवारी पुलिस, थाना लालगंज पुलिस व एसओजी टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में पिकअप नं0 बीआर 28 जीए 9927 में गोवंशीय पशुओं को हत्या करने की नीयत से क्रूरता पूर्वक लाद कर ले जा रहे कुल 07 गोवंशीय पशु को समय करीब 03.42 बजे अपने कब्जे में लेकर शोभनपार गौशाला थाना लालगंज में सुपुर्द किया गया। उक्त कार्यवाही के दौरान पिकअप ड्राइवर द्वारा पुलिस बल पर जान से मारने की नीयत से वाहन चढ़ाने के प्रयास को नाकाम करने हेतु गाड़ी के टायर पर पुलिस बल द्वारा अलग अलग फायर किया गया। जिससे टायर पंचर हो गया। अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन में सवार अभियुक्तगण मौके से फरार हो गये।
उक्त कार्यवाही के सम्बन्ध में थाना लालगंज पर मु0अ0सं0 40/2025 अन्तर्गत धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम व 109 बीएनएस तथा 207 एम0वी0 एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment