बस्ती। विश्व ज्ञान क्रान्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजन चौधरी और उपाध्यक्ष राना संजय सिंह ने मुख्य सचिव के साथ ही अन्य सम्बंधित अधिकारियों को रजिस्टर्ड पत्र भेजकर बस्ती समेत समूचे प्रदेश की ग्राम सभाओं में मनरेगा के नाम पर मची लूट पर रोक लगाने और मनरेगा मजदूरों के कार्य करते समय का वीडियो रिकार्डिंग कराने बाद हाजिरी चढवाये जाने की मांग किया है।
भेजे पत्र में राजन चौधरी ने कहा है कि सरकार की मंशा ग्रामीण क्षेत्रों का समुचित विकास करना है किन्तु दुर्भाग्य से इसे संगठित लूट का माध्यम बना दिया गया है जिससे ग्रामीणों को आवश्यक सुविधायें प्राप्त नहीं हो पा रही है और सरकार के धन का दुरूपयोग हो रहा है। पत्र में कहा गया है कि ग्राम प्रधान, सचिव, ग्राम सेवक आदि की मिलीभगत से मनरेगा के नाम पर योजनाओं में लूट मची हुई है और नागरिक तमाशबीन बनने को मजबूर है। वीडियो रिकार्डिंग से इस पर अंकुश लगाया जा सकता है। पत्र में कहा गया है कि अनेक ग्राम प्रधान जेसीबी से काम कराते हैं और उसे मनरेगा श्रमिकों से होना बताया जाता है। यही नहीं अनेक ग्राम प्रधान मनरेगा मजदूरों का हिस्सा भी डकार जाते हैं। इस पर रोक लगाना जरूरी है।
No comments:
Post a Comment