बस्ती। श्रीकृष्ण पाण्डेय इण्टर कालेज व श्रीमती कृष्ण कुमारी पाण्डेय बालिका इंटर कालेज बस्ती के संस्थापक श्रद्धेय स्व श्रीकृष्ण पाण्डेय जी की जयंती शनिवार को वार्षिकोत्सव के रूप में सतरंगी कार्यक्रमों के साथ उल्लासपूर्वक मनायी गई।इस अवसर पर मेधावी व विविध पाठ्य सहगामी गतिविधियों में सहभागी रहे विद्यालय के 70 छात्र छात्राओं को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया।
मुख्य अतिथि गोरखपुर विश्वविद्यालय कार्य परिषद के पूर्व सदस्य सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य गणेश पाण्डेय, प्रबंधक अजय कुमार पाण्डेय,अध्यक्ष डा राकेश पाण्डेय व विशिष्ट अतिथि श्रीमती कृष्ण कुमारी पाण्डेय बालिका इंटर कालेज के प्रबंधक विन्दवासिनी पाण्डेय ने मां सरस्वती व संस्थापक जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्र छात्राओं ने मां सरस्वती की भावपूर्ण वन्दना कर, अतिथियों के स्वागत में गीत प्रस्तुत किया। अतिथियों का स्वागत कर प्रधानाचार्य योगेश शुक्ल ने कार्यक्रम की रूपरेखा व गौरवशाली अतीत प्रस्तुत करते हुए भविष्य की योजनाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। मुख्य अतिथि श्री पाण्डेय ने कहा कि श्रद्धेय श्रीकृष्ण पाण्डेय जी ने असहाय और कमजोर परिवार के बच्चों की समुचित शिक्षा के लिए अपना सर्वस्व समर्पित कर कई शैक्षिक संस्थान खोले। उनका सत्प्रयास सदैव अविस्मरणीय रहेगा। प्रबंधक अजय कुमार पाण्डेय ने कहा कि बाबा जी ने शैक्षिक उत्थान की जो मशाल जलाई, उससे आज भी हजारों परिवार आलोकित हो रहे हैं। विद्यालय को निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर रखना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
प्रबंध समिति के अध्यक्ष सेवानिवृत प्राचार्य डा. राकेश पाण्डेय ने कहा कि संस्थापक जी शैक्षिक उन्नयन के अग्रदूत थे। उन्होंने आजीवन गरीब परिवारों के बच्चों को शिक्षा देने का संकल्प लेकर कार्य किया। विशिष्ट अतिथि विन्दवासिनी पाण्डेय व उपप्रबंधक अक्षत पाण्डेय ने भी स्व श्रीकृष्ण पाण्डेय के त्याग व समर्पण को अनुकरणीय बताया। शिक्षिकाओं सुनीता पाण्डेय,अन्नपूर्णा पाण्डेय,विनीता, अनुराधा,रितु गुप्ता के कुशल संयोजन में छात्र छात्राओं ने भजन,समूह नृत्य,देशभक्ति गीत और लघु नाटिका प्रस्तुत कर खूब वाहवाही बटोरी। पढ़ाई तथा विद्यालय की विविध पाठ्य सहगामी गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 70 छात्र छात्राओं को अतिथियों ने पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया। प्रबंधक,अध्यक्ष और उपप्रबंधक व प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिह्न व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।साथ ही विद्यालय के शिक्षक गिरीश चन्द्र चौबे,सुभाष चन्द्र चौधरी,धर्मेन्द्र बहादुर पाल,अनुचर राजेश सिंह रमेश चौधरी को भी उत्तरीय भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कृष्ण कुमार ने किया। प्रधानाचार्या श्रीमती कृष्ण कुमारी पाण्डेय बालिका इंटर कालेज डा सुरभि सिंह, जागरण पब्लिक स्कूल के संस्थापक प्रदीप पाण्डेय,कामाख्या पाण्डेय,देवेन्द्र तिवारी,गिरीश चन्द्र चौबे,बलबीर,सुनील त्रिवेदी ने भी संस्थापक जी के व्यक्तिव व कृतित्व की जमकर सराहना की। कार्यक्रम में अजय कुमार,अमित दुबे,राजेश मणि त्रिपाठी, सुभाष चन्द्र चौधरी,अशोक पाण्डेय,राजेन्द्र कुमार,प्रियदर्शन,जय सिंह,राममोहन सिंह, अमित कुमार,अमित त्रिपाठी,सौरभ मिश्र, धर्मेन्द्र बहादुर पाल, विकास सिंह,उमेश श्रीवास्तव,संदीप कुमार पाण्डेय, ओमनारायण शुक्ल,चन्द्रभूषण पाण्डेय,अविनाश धर द्विवेदी,मनीष त्रिपाठी, सत्यप्रकाश पाण्डेय,शचि मिश्रा,अभय श्रीवास्तव शिव कुमार गुप्ता,सूरज कुमार,रमेश मिश्र राजेश सिंह,रमेश चौधरी,प्रीतम मिश्र समेत सभी शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment