<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, January 29, 2025

डिजिटल वारियर्स कार्यशाला में छात्रों को किया जागरूक


बस्ती। थाना गौर पुलिस द्वारा डिजिटल वॉरियर्स कार्यशाला आयोजित कर साइबर क्राइम के सम्बंध में जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह द्वारा महिलाओं एवम बालिकाओं की सुरक्षा हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह की कुशल निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी हरैया संजय कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष गौर गजेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में व महिला कांस्टेबल अर्चना कुशवाहा, प्रिया मिश्रा द्वारा राजकीय कन्या विद्यालय इंटर कॉलेज कच्छिया तथा कृषक महादेव इण्टर कालेज थाना गौर जनपद बस्ती में उपस्थित छात्र तथा छात्राओं को साइबर क्राइम होने पर साइबर हेल्प नंबर 1930 तथा महिला संबंधी अपराध होने पर 1090 व 181 1076, 112, एंबुलेंस सेवा 102 व 108 चाइल्ड केयर हेल्प लाइन नंबर 1098 की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गई तथा वहां उपस्थित  महिलाओं कि समस्या को सुनकर उसका निराकरण किया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages