<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

.com/img/a/

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, January 17, 2025

demo-image

नाबालिग छात्रा संग यौन उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं

1001492420

बस्ती। परिषदीय विद्यालय जलालाबाद में तैनात प्रभारी प्रधानाध्यापक पवन कुमार पर अपनी ही छात्रा के यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। आरोपी ने कक्षा 6 की छात्रा से पानी मांगा और उसे कमरे में ले जाकर उसके साथ घिनौनी हरकत की। घटना 15 सितम्बर 2023 की है। पीड़ित पिता शिक्षा विभाग के अधिकारियों और स्थानीय पुलिस की चैखट पर सिर पटकता रहा लेकिन एफआईआर नही दर्ज हुई। मजबूर होकर उसने अदालत का दरवाजा खटखटाया जहां से मुकदमा दर्ज करने का आदेश जारी हुआ। काफी मशक्कत के बाद पैकोलिया पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन आरोपी पर आंच नही आई। खबर है कि स्थानीय पुलिस मामले में फाइनल रिपोर्ट लगाने की तैयारी मे है। आरोपी पवन कुमार पर पैकोलिया थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली छात्रा के मां की तहरीर पर आईपीसी की धारा 376एबी, 354बी, 504, 506 तथा पॉक्सो एक्ट 5/6, 9/10 के तहत मुकदमा दर्ज। इसमे 7 साल से अधिक और उम्रकैद तक की सजा का प्रावधान है।


17 जनवरी को पीड़ित ने सीडब्लूसी को प्रार्थना पत्र देकर नाबालिग से जुड़े प्रकरण में कार्यवाही की मांग किया है। इससे पहले एसपी, डीआईजी सभी से फरियाद कर चुका है। प्रकरण में अब तक कोई कार्यवाही न होने से पीड़ित परिवार को परोक्ष अपरोक्ष धमकियां दी जा रही हैं। समझौते का नाजायज दबाव बनाया जा रहा है। पीड़ित परिवार का कहना है कि उसके परिवार के साथ कोई अनहोनी हुई तो स्थानीय पुलिस तथा महकमे के उच्चाधिकारी इसके जिम्मेदार होंगे। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages