<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, January 25, 2025

कभी निराश नही होता खिलाड़ी, हमेशा नई ऊर्जा से करता है प्रतियोगी का सामना- मंडलायुक्त

बस्ती। देशराज नारंग इण्टर कालेज वाल्टरगंज में चल रहे राजा लक्ष्मेश्वर सिंह स्मृति खेल कुंभ का आज विधवित समापन हुआ। अनेक खेल प्रतिभायें सम्मानित हुईं। अतिथियों ने आयोजन को सराहा। आर एल एस सेवा, गोविंद कलहंस स्पोर्ट ग्रुप व ग्रामीण खेल क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ऐश्वर्य राज सिंह व चंद्र भूषण सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया।

औरंगाबाद के पूर्व सांसद सुशील सिंह ने आयोजन की सराहना करते हुये कहा हमेशा ग्रामीण क्षेत्र के प्लेटफार्म से ही प्रतिभायें निखरकर सामने आती हैं और देश का नाम रोशन करती हैं। स्व. राजा लक्ष्मेश्वर सिंह की खेल में विशेष रूचि थी। उनकी मंशा को लगातार ऐश्वर्यराज सिंह आगे बढ़ा रहे हैं। पूर्व सांसद सुशील सिंह ने कहा खेल जंगत को सरकार लगातार प्रोत्साहन दे रही है। प्रतिभाओं को चाहिये कि वे खेल क्षेत्र में अपना करियर बनायें, सरकार हर तरह की मदद करने को तैयार है। आरएलडी के पूर्व विधायक शिवकरन सिंह ने कहा खेल से अनुशासन, निरोगी काया, तनावमुक्त जीवन और सफलता मिलती है। खेलों से लगाव रखने वाला कभी अनुशासनहीन नही हों सकता। उन्होने खिलाड़ियों की प्रतिभा, खेल कुंभ की गुणवत्ता और प्रबंधन की प्रशंशा की।
मंडलायुक्त अखिलेश सिंह सहित अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मंडलायुक्त ने कहा खिलाड़ी कभी निराश नही होता। हर बार वह पहले से अच्छा प्रदर्शन कर सामने वाले को शिकस्त देने के लिये खुद को तैयार करता है। जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा जीवन में खेलकूद का भी उतना ही महत्व है, जितना कि पढ़ाई-लिखाई का। खेलकूद न केवल छात्रों का मनोरंजन करते हैं अपितु उनके स्वास्थ्य को भी उत्तम बनाते हैं। यदि बच्चे प्रसन्न और स्वस्थ रहेंगे तो पढ़ाई लिखाई की ओर भी ध्यान देंगे।
गो सेवा आयोग के उपाध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री महेश शुक्ल ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि खेल से एकाग्रता आती है और एकाग्र होकर कोई भी कार्य किया जाये तो यश और कीर्ति का डंका बजता है। उन्होने खेल प्रतिभाओं को शुभकामनायें देते हुये कहा कि निरन्तर अभ्यास जारी रखें, कामयाबी अवश्य मिलेगी। समापन के दिन बादशाह इलेवी और नंदापुर के बीच क्रिकेट मैच खेला गया, 7 रनों से नंदापुर टीम विजेता रही। कबड्डी में बाबा गोविन्द कलहंस, द वंडर यूथ क्लब, दौड़ में आलोक कुमार, ताइक्वांडो मे प्रदीप कुमार, आलोक सोनकर, राहुल, 5 हजार मी. रेस में मंगल, शुभम, शिवसागर, डिस्कस थ्रो में अशोक कुमार तथा भोजपुरी सांग में सौरभ रायल का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। कार्यक्रम के अंत में राजा ऐश्वर्यराज सिंह ने आयोजन को सफल बनाने के लिये सभी सहयोगियों व अतिथियों के प्रति आभार जताया। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages