गोरखपुर। 2 जनवरी को मां अकलेश सेवा शक्ति सदन परिवार व डॉ अशोक कुमार श्रीवास्तव फैंस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आज हम सबके पूज्य श्रद्धेय कई शिक्षण संस्थानों व् सामाजिक संस्थाओं से जुड़े वयोवृद्ध प्रमुख समाजसेवी श्री दुर्गा प्रसाद श्रीवास्तव ( बाबू ) का 99वां जन्मदिन श्री अशोक ऐश्वरम विला, नौका विहार निकट बौद्ध संग्रहालय रेल बिहार कॉलोनी के मुख्य सभागार में प्रान्त संगठन मंत्री राजेश, महानगर संघठन मंत्री सोमेश, विहिप उत्तर के जिलाध्यक्ष विष्णु प्रताप सिंह जिला विशेष संपर्क प्रमुख ई.संजीत श्रीवास्तव उपस्थित में हुआ ।
बाबू जी के जन्मदिन को हर वर्ष सहयोग दिवस के रूप में मनाया जाता रहा है।
बाबू जी ने आए हुए विश्व हिंदू परिषद के सभी पदाधिकारियों को व प्रांत संघठन मंत्री राजेश जी को अंग वस्त्र, पहनाकर पुष्पगुच्छ व स्मृतिचिन्ह देकर कर सम्मानित किया ।
बाबू जी के जन्मदिवस के अवसर पर राजेश जी ने बाबू जी के उत्तम स्वास्थ्य व लंबे उमर की शुभकामनाएँ दी।
इस अवसर पर इंजीनियर प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ( पूर्व वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ), डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव ( प्रसिद्ध शिक्षाविद ), इंजीनियर रंजीत कुमार ( लोकप्रिय रेलवे एक्टिविस्ट ), सामाजिक कार्यकर्ता मनजीत कुमार, इंजीनियर अनुभव कुमार, राजेश सिंह, संतोष पांडे , सुनील चौधरी, अनिल मिश्रा, मुकेश सिंह, पंकज वर्मा, मनीष चंद, घनश्याम सिंह सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment