बस्ती। थाना नगर जनपद बस्ती पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या–165/2024, धारा-3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम में फरारशुदा अभियुक्तगण शाकिर अली पुत्र सिराजुद्दीन, सेराज पुत्र आबिद अली निवासी मोहम्मदपुर, थाना-कलवारी, जनपद बस्ती के विरूद्ध न्यायालय द्वारा एन.बी.डब्लू. और 84 BNSS का आदेश जारी किया गया है।
थाना नगर जनपद बस्ती से अवनीश कुमार सिंह और चंद्रकांत पांडे थाना-नगर, जनपद बस्ती और स्थानीय पुलिस के साथ अभियुक्तगण शाकिर,सेराज के घरों पर 84 BNSS नोटिस चस्पा कर ग्राम मोहम्मदपुर के लोगो के समक्ष डुग्गी मुनादी कराई गई। शाकिर,सेराज के विरुद्ध कई थाने पर मुकदमे दर्ज है और एक आपराधिक इतिहास है। शाकिर,सेराज गोकशी के आपराधिक कामों में संलिप्त रहते है। वर्तमान में थाना नगर और स्थानीय पुलिस शाकिर,सेराज को तलाश रही है।
No comments:
Post a Comment