<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

.com/img/a/

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, January 16, 2025

demo-image

सहायक श्रमायुक्त फिरोजाबाद के निलंबन और भूरी सिंह यादव की रिहाई की मांग को लेकर सीटू का प्रदर्शन

1001488998

बस्ती। फिरोजाबाद में प्रशासन द्वारा श्रम कानूनों को लागू न कराने तथा सहायक श्रमायुक्त द्वारा श्रमिक नेता भूरी सिंह यादव की गिरफ्तारी कराए जाने के विरोध में सीटू उत्तर प्रदेश के प्रदेश व्यापी विरोध प्रदर्शन के क्रम में सीटू से संबद्ध यूनियनों के पदाधिकारियों न्याय मार्ग स्थित कार्यालय से जुलूस निकाल कर विकास भवन के तृतीय तल पर उप श्रमायुक्त कार्यालय पर नारेबाजी और प्रदर्शन करते हुए उपश्रमायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित चार सूत्रीय ज्ञापन प्रेषित किया।

     सीटू बस्ती के संयोजक कामरेड के के तिवारी के नेतृत्व में मिड डे मील, बिजली , जलकल, संविदा श्रमिक, खेत मजदूर, यूपीएमएसआरए, आशा कर्मचारी यूनियन आदि यूनियनों के पदाधिकारियों के द्वारा प्रेषित ज्ञापन में फिरोजाबाद कांच चूड़ी उद्योग में न्यूनतम वेतन सहित सभी श्रम कानूनों को कड़ाई से लागू किए जाने, श्रमिक नेता भूरी सिंह यादव की रिहाई, महंगाई भत्ता दिलाए जाने के बजाय सहायक श्रमायुक्त यशवंत कुमार द्वारा रंजिशन दर्ज कराई गई प्राथमिकी निरस्त किए जाने सहित सहायक श्रमायुक्त फिरोजाबाद यशवंत कुमार को तत्काल निलंबित कर प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच और कार्यवाही की मांग शामिल है।
         कार्यक्रम में शेष मणि,सत्यराम,उर्मिला चौधरी,राम निरख यादव,रविंदर ,सरवन कुमार,राकेश गुप्ता,राम कृष्ण यादव,सुमन तिवारी,मनोज प्रजापति, रामू जायसवाल,रेणु देवी,पूनम,यशोदा,दीपक,अरविंद,संजय सहित दर्जन भर अन्य साथी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages