बस्ती । राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद से सम्बद्ध उत्तर प्रदेश गन्ना पर्यवेक्षक संघ का द्विवार्षिक अधिवेशन गन्ना विकास परिषद के परिसर में सम्पन्न हुआ। चुनाव अधिकारी राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के मंत्री तौलू प्रसाद की देख रेख में हुये चुनाव में सर्व सम्मत से चन्द्र प्रकाश राव अध्यक्ष, अनूप पाण्डेय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सोम सुन्दरम मंत्री, संकेत सिंह कोषाध्यक्ष, राम सजीवन लेखा पर्यवेक्षक घोषित किये गये।
पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाते हुये राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद कार्यवाहक अध्यक्ष राम अधार पाल ने कहा कि पिछले एक दशक से कर्मचारियों के अधिकार एक-एक कर छीने जा रहे हैं। कोरोना काल के दौरान का डेढ वर्ष का महंगाई भत्ता नहीं मिला और अनेक भत्ते व सुविधाओं में कटौती कर लिया गया। पुरानी पेंशन की मांग को लगातार अनसुना किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में हमें एकजुटता से अपने अधिकार हासिल करने होंगे। संचालन अर्जुन प्रसाद ने किया।
द्विवार्षिक अधिवेशन में वक्ताओं ने कहा कि गन्ना पर्यवेक्षकों की कीटनाशक दवा के वितरण की डियूटी लगा दी गई है जबकि गन्ना पर्यवेक्षकों के कई पद रिक्त है। एसीपी, स्थायीकरण जैसी समस्यायें लम्बित है इसका निराकरण आवश्यक है। अधिवेशन में मुख्य रूप से ट्यूबेल टेक्निकल एसोसिएशन के मंत्री सन्तोष राव, पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के प्रान्तीय उपाध्यक्ष राजेश कुमार, संजीव कुमार सिंह, बादशाह सिंह, जितेन्द्र कुमार, अरूण वर्मा, अमर बहादुर सिंह, रामाशीष चौरसिया, उपेन्द्र सिंह, दृष्टि मौर्य, सतीश यादव, अंशू यादव, रवि चौधरी, नित्यानन्द मिश्र, दिलीप यादव, पवन सिंह, संदीप कुमार, कपिल, विवेकानन्द सिंह आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment