बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल पुलिस अधीक्षक से मिलकर करेगा शिकायत
बस्ती। पुरानी बस्ती थाना के मनबढ़ सिपाही शत्रुघ्न मद्धेशिया ने मंगल बाजार के प्रसिद्ध व्यवसाई, समाजसेवी स्वर्गीय नंद किशोर साहू के निर्दोष नाबालिग पुत्र सौरभ साहू की निर्ममता से पिटाई कर दी है। मामले की तहरीर पुरानी बस्ती थाने में दी गई है। प्रकरण को लेकर बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिलाध्यक्ष आनंद राजपाल व जिला सूर्य कुमार शुक्ला शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक से मिलेंगे।
पुलिस को दिए गए तहरीर में सौरभ साहू के बड़े भाई गौरव साहू ने कहा है कि मेरा छोटा भाई सौरभ साहू उम्र 16 वर्ष व उसका मित्र अमित गुप्ता उम्र 16 वर्ष बीती रात को पाण्डेय बाजार चौराहे पर रात्रि लगभग 10 बजे अपने फर्म का प्रचार हेतु बैनर लगवा रहा था, तभी अचानक पुरानी बस्ती थाने के सिपाही शत्रुधन मद्देशिया आ गए और मेरे भाई व उसके मित्र से सामान्य पूछताछ के उपरांत अनायास दोनों को लात घुसे से मारने लगे। भाई को काफी चोट आई है उसके सीने में काफ़ी दर्द हो रहा है। घटना के दौरान भाई के मित्र ने वीडियो भी बनाया था लेकिन उक्त सिपाही ने उसका मोबाइल भी छीन लिया है। मारने के उपरांत उक्त सिपाही धमका रहा था कि भाग जाओ नहीं तो तुम लोगों को मर्डर केस में जेल भेज दूंगा। मेरा निर्दोष नाबालिक भाई बहुत डरा हुआ है। इसके साथ कोई अनहोनी घटना होती है तो उसकी जिम्मेदारी उक्त सिपाही की होगी।
तहरीर की प्रति पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, पुलिस अधीक्षक बस्ती व जिलाध्यक्ष /मंत्री बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल को सूचनार्थ व आवश्यक कार्रवाई हेतु भेजी गई है।
No comments:
Post a Comment