बस्ती। सिद्धौर थाना गौर का रहने वाला शिवा उर्फ गोलू जो 22 जनवरी को गूलर का पत्ता लाने निकला था घर नही लौटा जिसकी सूचना शिवा की माँ द्वारा 23 जनवरी को गौर थाने पर दी गयी थी। पुलिस द्वारा गुमशुदा नाबालिग शिवा को सकुशल बरामद कर लिया गया।
शिवा उर्फ गोलू उम्र करीब 13 वर्ष निवासी सिद्धौर की माता सुनीता देवी द्वारा 23 जनवरी को शाम 5 बजे थाना गौर पर सूचना दी गई कि मेरा लड़का शिवा कल 22 जनवरी की शाम 4 बजे बकरी को खिलाने के लिए गूलर का पत्ता काटने गौर स्टेशन के पास गया था जो अभी तक घर वापस नहीं आया है सारे रिश्तेदारियो में ढूंढा गया फिर भी कोई पता नहीं चल पा रहा है इस सूचना पर थाना गौर पुलिस द्वारा पूछताछ में ज्ञात हुआ कि शिवा कल शाम को 4 बजे गौर स्टेशन से भटनी पैसेंजर पर बैठकर गोरखपुर की तरफ चल गया ।
थाना प्रभारी गौर द्वारा तत्काल प्रभारी निरीक्षक जीआरपी बस्ती व गोरखपुर को सूचना व शिवा का फोटो भेजकर तलाश करने हेतु कहते हुए सभी पुलिस बल शिवा का तलाश कर रहे थे कि गौर से सिद्धौर जाने वाले रास्ते पर शिवा मिला जिसको उसके घर ले जाकर उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। शिवा पूर्ण रूप से कुशल व स्वस्थ है।
No comments:
Post a Comment