गोरखपुर। महाप्रबन्धक, पूर्वाेत्तर रेलवे सुश्री सौम्या माथुर के मुख्य आतिथ्य में 25 जनवरी, 2025 को रेलवे प्रेक्षागृह, गोरखपुर में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सायं 05.00 बजे पूर्वोत्तर रेलवे कला समिति के तत्त्वावधान में एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जायेगा।
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में पूर्वाेत्तर रेलवे कला समिति के कलाकारों द्वारा देशभक्ति गीत एवं देशभक्ति पर आधारित लघु नाटक प्रस्तुत किया जायेगा। इस अवसर पर एन.ई. रेलवे सीनियर सेकेंड्री स्कूल, एन.ई. रेलवे हायर सेकेंड्री स्कूल एवं एन.ई. रेलवे बालिका इंटर कालेज, गोरखपुर के छात्र/छात्राओं द्वारा देशभक्ति पर आधारित समूह नृत्य तथा पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के सदस्यों द्वारा नृत्य नाटिका प्रस्तुत की जायेगी।
इस अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन (नरवो) की सदस्यायें, अपर महाप्रबन्धक दिनेश कुमार सिंह, प्रमुख विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ रेल अधिकारी, कर्मचारी तथा उनके परिवार के सदस्य उपस्थित रहेंगे।
इसी क्रम में, पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी, 2025 को सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम, गोरखपुर में आयोजित एक समारोह में महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे सुश्री सौम्या माथुर प्रातः 09.00 बजे ध्वजारोहण करेंगी। इस अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल, नागरिक सुरक्षा संगठन, रेलवे विद्यालय के छात्र-छात्राओं तथा पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड द्वारा मार्च पास्ट प्रस्तुत किया जायेगा।
कार्यक्रम का लाइव प्रसारण पूर्वोत्तर रेलवे यूट्यूब चैनल /दमतंपसूंलहाच के माध्यम से किया जायेगा, जिसका लिंक पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारिक फेसबुक पेज छण्म्ण्त्ंपसूंल तथा एक्स हैंडल /दमतंपसूंलहाच पर उपलब्ध रहेगा।
No comments:
Post a Comment