गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा संगठन महानगर व गोरखपुर जिला के सभी नवनियुक्त मण्डल अध्यक्ष गण को एनेक्सी भवन में परिचयात्मक बैठक व सहभोज कर शुभाशीष प्रदान किया।
एनेक्सी भवन में महानगर व गोरखपुर जिला के सभी नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्षों से सीएम योगी मिले और व्यक्ति सह परिचय प्राप्त किया । मुख्यमंत्री ने मंडल अध्यक्षों को संगठन के लिए मनोयोग से लगने की नसीहत दी।
उन्होंने कहा कि आपके ऊपर आगामी 2027 में भाजपा को जीत दिलाने का दारोमदार है ऐसे में इस कार्य के लिए आप सभी को अभी से जुटने की जरूरत है। मुख्यमंत्री से मिलकर नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्षगढ़ गदगद दिखे ।
मंडल अध्यक्षों ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने जो उत्साहवर्धन किया उससे संगठन के कार्यों को और गति मिलेगी। इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह व जनप्रतिनिधिगण मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
महानगर मंडल अध्यक्षों में अमित कुमार श्रीवास्तव, प्राण तिवारी, प्रशांत विश्वकर्मा, शिशिर वर्मा, प्रदीप सिंह, विकास शर्मा, विशाल गुप्ता, श्रीराम पांडे, मुकेश चौधरी मण्डल अध्यक्ष महानगर एवं जिला गोरखपुर के मंडल अध्यक्षगढ़ में इंद्र कुमार निगम, त्रिभुवन पासवान, नरेंद्र प्रताप सिंह, पशुपतिनाथ अग्रहरि, राघवेंद्र चतुर्वेदी, अनिल मद्धेशिया, प्रदीप कुमार यादव, रामनरेश निषाद, अनिल चौहान, सूर्यनाथ विश्वकर्मा, रवि प्रताप सिंह, अवध बिहारी मिश्र, अश्वनी कुमार सिंह लक्की, दुर्गेश पटवा, दुर्गेश नारायण मिश्र, बृजेश कुमार वर्मा, बजरंग सिंह, तारकेश्वर जायसवाल, राजदेव पासवान, संदीप मौर्य, संदीप कुमार मिश्रा, संदीप सोनकर, राजेंद्र कुमार सिंह, अश्वनी राय, अमित कुमार पांडे, अजीत कुमार वर्मा, विजेंद्र तिवारी मिलने वालों में शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment