बस्ती। बुधवार को पूर्वांचल सिक्ख वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश संयोजक सरदार जगबीर सिंह के संयोजन में जिला कारागार के लगभग 100 कैदियों और जरूरमंद लोगों में कम्बल का वितरण किया गया । सरदार जगबीर सिह ने जिला कारागार में कम्बल वितरण हेतु वरिष्ठ अधीक्षक सुश्री अंकैक्षिता श्रीवास्तव को कम्बल वितरण हेतु सौपा। अंकक्षिता श्रीवास्तव ने कहा संस्था द्वारा यह पहल सराहनीय है। इस मौके पर जेलर रामनाथ सिंह, डिप्टी जेलर रोशन आरा, पूर्व जेल विजिटर सरदार राजेन्द्र सिंह ‘काका’, संयोजक चित्रांश क्लब राजेश श्रीवास्तव , अमृत पाल सिंह ‘सनम’, अखिलेश शुक्ला, किशोरी लाल, दिनेश श्रीवास्तव, राम बिलाल गुप्ता , पी.के. शुक्ला, रामबिलास गुप्ता मनमीत सिहं ‘सैमुवल’ अदि ने योगदान दिया।
बस्ती। बुधवार को पूर्वांचल सिक्ख वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश संयोजक सरदार जगबीर सिंह के संयोजन में जिला कारागार के लगभग 100 कैदियों और जरूरमंद लोगों में कम्बल का वितरण किया गया । सरदार जगबीर सिह ने जिला कारागार में कम्बल वितरण हेतु वरिष्ठ अधीक्षक सुश्री अंकैक्षिता श्रीवास्तव को कम्बल वितरण हेतु सौपा। अंकक्षिता श्रीवास्तव ने कहा संस्था द्वारा यह पहल सराहनीय है। इस मौके पर जेलर रामनाथ सिंह, डिप्टी जेलर रोशन आरा, पूर्व जेल विजिटर सरदार राजेन्द्र सिंह ‘काका’, संयोजक चित्रांश क्लब राजेश श्रीवास्तव , अमृत पाल सिंह ‘सनम’, अखिलेश शुक्ला, किशोरी लाल, दिनेश श्रीवास्तव, राम बिलाल गुप्ता , पी.के. शुक्ला, रामबिलास गुप्ता मनमीत सिहं ‘सैमुवल’ अदि ने योगदान दिया।
No comments:
Post a Comment