<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, January 7, 2025

जन समस्याओं को लेकर समाजवादियों ने अपर नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

गोरखपुर। 7 जनवरी को पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार महानगर समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी के नेतृत्व में जिम्मेदार नेताओं एवं पदाधिकारीयों के साथ महानगर की जन समस्याओं को लेकर नगर निगम परिसर में स्थित रानी लक्ष्मीबाई पार्क पर इकट्ठा नेता एवं कार्यकर्ताओं के साथ 3 सूत्रिए मांगों को लेकर नारा लगाते हुए नगर निगम परिसर में घुसकर नगर आयुक्त के अनुपस्थित में अपर नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया।

महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी ने कहा कि मुख्यमंत्री का जिला होने के बावजूद नगर निगम की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। जिस तरह ठंड को देखते हुए मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया है, कड़ाके की ठंड और कोहरे को देखते हुए गरीब जनमानस राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना उठाना पड़ रहा है। नगर निगम के पास ना तो कोई ठोस कदम उठाए और ना ही अलाव की ऐसी व्यवस्था की गई हर वर्ष कड़ाके की ठंड में गरीब असहाय लोगों के लिए नगर निगम प्रशासन द्वारा कंबल वितरण किया जाता रहा है। परंतु अभी तक ना किसी गरीब मजलूम को कंबल मिल सका और ना ही किसी चौराहे पर अलाव की व्यवस्था देखने को मिल रही है। उत्तर प्रदेश की सरकार एवं मुख्यमंत्री अभी कुछ दिन पहले गीने चुने रैन बसेरों का निरीक्षण किया था। उसके बावजूद रैन बसेरों में कोई सुदृढ़ व्यवस्था न होने के कारण गरीब जनमानस एव असहाय लोगों ने ठंड में पुल के नीचे या सड़कों के किनारे खुली मैदान में सोने को मजबूर हैं। 
अगर नगर निगम चेता नहीं तो महानगर समाजवादी पार्टी आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
323 ग्रामीण विधानसभा के पूर्व विधायक विजय बहादुर यादव ने कहा कि पीडीए के लोगों को इस कड़ाके की ठंड से सामना करना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री के खोखले दावे पीडीए के लोगों को मुंह चिढ़ाने जैसा है अलाव की सुदृढ़ व्यवस्था न होने के कारण आम जनमानस के साथ-साथ जानवरों को भी संकट उठाना पड़ रहा है। ग्रामीण विधानसभा में मैं अभी किसी पद पर न होने के बावजूद भी गरीब जनता एवं पीडीए के लोगों को कंबल वितरण करके राहत पहुंचाने की कोशिश कर रहा हूं। लेकिन सारी व्यवस्था उत्तर प्रदेश सरकार के पास है और वह बड़े पैमाने पर लोगों को लाभ पहुंचा सकती है लेकिन यह सरकार दलित पिछड़ा अल्पसंख्यक महिला विरोधी है और हम समाजवादी लोग यह मांग करते हैं कि जल्द से जल्द कंबल एवं हर चौराहे पर अलाव सहित रैन बसेरे की व्यवस्था सुदृढ़ की जाए अन्यथा हम लोग बड़े पैमाने पर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बृजनाथ मौर्य, मनरोजन यादव, पार्षद उजैर अहमद, पूर्व पार्षद मोहम्मद अख़्तर, रौनक श्रीवास्तवा, सच्चिदानंद यादव,  इमरान ख़ान, अरविंद गौड़, डॉ आफताब निजामी, इमरान खान, आफताब राजू, इमरान दानिश, जितेंद्र श्रीवास्तव, लालमन यादव, गुलाम अली खान, अन्नू यादव, मंजूर आलम, राम आशीष यादव, अजय यादव, सोनू पांडे, कृष्ण कुमार मौर्य, अभिमन्यु मौर्य, अनिकेत भारती, एतकाद अहमद वारसी, अमर अग्रहरि, फिरदौस आलम, कुलदीप पाल, तौफीक अहमद, खुर्शीद आलम, सिरिल राय, अनिल यादव, क़ाज़ी नई, भवनाथ यादव, एजाज अंसारी, नफ़ीस अंसारी, राजू हामिद, अनिकेत भारती, लालमन यादव, रामकृपाल यादव, मुन्ना मझवार, संतोष यादव, गुड्डू शाह आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages