<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, January 28, 2025

आर्य समाज ने मनाई पंजाब केसरी लाला लाजपत राय की जयंती


बस्ती। आर्य समाज और आर्य वीर दल के सदस्यों पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ स्वामी दयानन्द विद्यालय सुरतीहट्टा के बच्चों ने वैदिक यज्ञ कर लाला लाजपत राय की जयंती मनाई। इस अवसर पर ओम प्रकाश आर्य प्रधान आर्य समाज नई बाजार बस्ती ने बताया कि लाला लाजपत राय ने केवल देश को स्वतंत्र कराने के लिए ही देशवासियों को संगठित नहीं किया बल्कि देश को मजबूत अर्थव्यवस्था वाला और विकसित बनाने के लिए भी देश के युवाओं को प्रशिक्षित किया। उन्होंने पंजाब नैशनल बैंक की स्थापना कर देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ किया और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान किया। कहा कि आज़ादी के महानायकों में लाला लाजपतराय का नाम ही देशवासियों में स्फूर्ति तथा प्रेरणा का संचार कराता है। अपने देश धर्म तथा संस्कृति के लिए उनमें जो प्रबल प्रेम तथा आदर था उसी के कारण वे स्वयं को राष्ट्र के लिए समर्पित कर अपना जीवन दे सके। भारत को स्वाधीनता दिलाने में उनका त्याग, बलिदान तथा देशभक्ति अद्वितीय और अनुपम थी।

आज उनकी जयंती पर पूरा देश उन्हें नमन कर रहा है। यज्ञाचार्य गरुण ध्वज पाण्डेय ने बताया कि लाला लाजपत राय जी ने स्वभाषा, स्वभूषा और स्वाधीनता के लिए कठोर संघर्ष किया। माँ भारती की स्वतंत्रता के लिए युवाओं को प्रेरित करने वाले लाला जी के बलिदान ने आजादी की चिंगारी को विशाल ज्वाला बना दिया। देश उनके विचारों को अनंत काल तक स्मृतियों में संजोए रखेगा। प्रधानाध्यापक आदित्यनारायण गिरि ने कहा कि लाला जी महर्षि दयानंद के अनन्य भक्त थे उन्हीं से प्रेरित होकर उन्होंने युवकों को देश की रक्षा के लिए अपना बलिदान देने और दुश्मनों को मारने और भागने का प्रशिक्षण दिया था जिससे प्रभावित होकर लाखों युवकों ने देश की आजादी के अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। 
इस अवसर पर नीतीश कुमार, अरविन्द श्रीवास्तव, अनूप कुमार त्रिपाठी, दिनेश मौर्य, अनीशा मिश्रा, आकृति द्विवेदी, शिवांगी, पूजा गौतम, अंशिका पाण्डेय, अपूर्वा चतुर्वेदी, प्रीति रावत आदि सम्मिलित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages