समाजवादियों ने गांधी प्रतिमा के नीचे मोमबत्ती जलाकर मृतकों की आत्मा को दी श्रद्धांजलि
गोरखपुर। महाकुंभ में भगदड़ मचने के बाद हुई मौतों पर दुख व्यक्त करते हुए समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व लोकसभा प्रत्याशी 64 सदर गोरखपुर जावेद सिमनानी के नेतृत्व में टाउन हॉल पर गांधी प्रतिमा के नीचे मोमबत्ती जलाकर मृतकों की आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
जावेद सिमनानी ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रयागराज के संगम तट पर मंगलवार-बुधवार की रात करीब डेढ़ बजे भगदड़ मच गई। हादसे में अब तक 20 से ज्यादा लोगों की मौत होने की खबर है। 50 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हैं। रिपोर्टर के मुताबिक मेडिकल कॉलेज में पहले 14 शव पोस्टमॉर्टम के लिए लाए गए। बाद में एंबुलेंस से कुछ और शवों को मेला क्षेत्र से लाया गया।“महाकुंभ में यह हादसा अत्यंत दर्दनाक और असहनीय है। हम उन परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया।
यह घटना सरकार की असफलता और प्रशासनिक कुप्रबंधन का प्रतीक है। शुरुआत से ही सरकार का ध्यान आम जनता की बजाय वीवीआईपी सेवाओं पर था। वीवीआईपी लोग गाड़ियों से सीधे नदी के तट तक पहुंचे, जबकि आम लोग लंबा सफर पैदल तय करने को मजबूर हुए।
सदर विधानसभा अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव एवं ग्रामीण विधानसभा अध्यक्ष सच्चिदानंद यादव ने कहा कि सबसे शर्मनाक है कि सरकार अब तक मृतकों की सही संख्या जारी नहीं कर पाई, जो उनकी असंवेदनशीलता दर्शाता है। 10,000 करोड़ रुपये का बड़ा हिस्सा सिर्फ 2 लोगो वाली फोटो और उनके प्रचार में खर्च हुआ, जबकि सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन की अनदेखी की गई।
महानगर उपाध्यक्ष रौनक श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार को अब दिखावे से हटकर आम जनता की सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आगे ऐसी घटना न हो“महाकुंभ में यह हादसा अत्यंत दर्दनाक और असहनीय है। हम उन परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया।
जावेद सिमनानी अंबेडकरवादी ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द मृतकों के परिवारों को एक-एक करोड़ रूपया और घायलों को 10-10 लाख दिया जाए हालांकि यह राशि मृ वहतकों की कमी को तो पूरा नहीं कर सकती लेकिन उनके परिवार के लिए यह मरहम का काम कर सकती है और यही हमारी सच्ची श्रद्धांजलि और उनके परिवार को संतावना होगी।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से सच्चिदानंद यादव, रौनक श्रीवास्तव, जितेंद्र श्रीवास्तव, आफताब निजामी, आफताब अंसारी, संतोष यादव, मंजूर आलम, तारिक हसन, जाहिद हुसैन, काकू इमरान, दानिश अंसारी, शोएब सिमनानी, परवेज खान, इमरान खान, बृजेश यादव, खुर्शीद आलम, प्रवीण यादव, जेड यादव, अहमद, कुलदीप पाल, संजय श्रीवास्तव, संतोष गौड़, अरविंद गौड़ आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment