<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, January 20, 2025

उधारी ले ट्रेडिंग में लगाया पैसा, नुकसान हुआ तो रच दी अपहरण की कहानी


बस्ती। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का रहने वाला राजकुमार चौधरी पहले ट्रेडिंग में लोगों से मांग कर पैसा लगाया और जब नुकसान होने लगा तो खुद भाग गया मथुरा और रच दी अपहरण की झूठी कहानी। लेकिन पुरानी बस्ती थाना पुलिस, एस0 ओ0 जी टीम बस्ती व सर्विलांस टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में खुद के अपहरण की कहानी रचने वाले राजकुमार को मथुरा से सकुशल बरामद कर लिया।

15 जनवरी को कुटियाज ढाबा पर खाना खाने के उपरांत राजकुमार चौधरी पुत्र रामनारायण उम्र 32 वर्ष के गायब होने के संबंध में गुमशुदगी दर्ज कराया गया था।  जनपद मथुरा से बरामदगी कर पूछताछ एवं अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही में पता चला कि राजकुमार बहुत सारे लोगों से काफी रुपया करीब-50,00,000/- (पच्चास लाख) लेकर ट्रेडिंग में लगाया था जिसमें उसे लॉस हो गया था जोकि सभी लोगों द्वारा वापस पैसे की माँग की जाने पर वह स्वयं के अपहरण जैसी घटना की योजना बनाकर थाना पुरानी बस्ती क्षेत्रान्तर्गत कुटियाज ढाबा पर खाना खाने के बाद सबदेईया कला पहुंच कर अपनी मोटर साईकिल, काला बैग, पर्स सड़क के किनारे बायें ओर फेकने के बाद ऑटो से बड़ेबन आकर बस से जनपद कानपुर पहुंच कर वहाँ से ट्रेन पकड़कर जनपद प्रयागराज एवं प्रयागराज से मथुरा चला गया था।

राजकुमार चौधरी ने 4 लाख यश चौधऱी पुत्र गया प्रसाद, 3 लाख अमन चौधरी पुत्र जगदीश,  2 लाख जगदीश चौधरी पुत्र शिवपूजन, 1 लाख सत्य प्रकाश उर्फ काजू पुत्र ओम प्रकास, 11 लाख 50 हजार सर्वेश पुत्र दीनानाथ, 52 हजार इंद्रासन पुत्र संतराम और 15 लाख उमेश कुमार निषाद पुत्र रमाशंकर से लेकर ट्रेडिंग में लगाने की बात कही है। 

थाना पुरानी बस्ती जानपद बस्ती पर पैसों के लेन-देन के संबंध में उमेश कुमार निषाद पुत्र रमाशंकर निषाद निवासी ग्राम छितौनी पोस्ट संडा थाना मुंडेरवा जनपद बस्ती द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0-14/2025 धारा-316(2),318(4) B.N.S. बनाम उक्त बरामद व्यक्ति राजकुमार चौधरी पुत्र रामनारायण पंजीकृत कर जांच एवं अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages