गोरखपुर। गोतस्करी का अपराध कर अवैध सम्पत्ति अर्जित करने वाले गैंगेस्टर एक्ट के अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया और करीब 45 हजार मूल्य की एक मोटरसाइकिल जब्त की गयी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा संगठित अपराधों पर अंकुश लगाने एवं गैंगस्टर एक्ट के अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी गीडा के पर्यवेक्षण में, जिलाधिकारी गोरखपुर के आदेश के क्रम में मु0अ0सं0 390/24 धारा 2(b)(xi)(XVii)3(1) यू0पी0 गैंगस्टर एक्ट थाना सहजनवा से संबंधित अभियुक्त हरिराम पासवान पुत्र बाबूलाल पासवान निवासी दरघाट थाना हरपुर बुदहट द्वारा गोतस्करी का अपराध कारित कर अर्जित की गयी अवैध संपत्ति को नायब तहसीलदार भानु प्रताप सिंह मय राजस्व टीम व थानाध्यक्ष हरपुर बुदहट मय पुलिस टीम की मौजूदगी में उ0प्र0 गिरोह बन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधि0 1986 की धारा 14(1) के अन्तर्गत जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी । जब्त की गयी संपत्ति अनुमानित कीमत लगभग 45 हजार रूपये है । अभियुक्त के विरूद्ध कार्यवाही प्रचलित है ।
No comments:
Post a Comment