बेंगलुरु। बेंगलुरु शहर के राजाजीनगर क्षेत्र में सोमवार दोपहर को इलेक्ट्रिक वाहन शोरूम में आग लगने से 10 वाहन जलकर खाक हो गए एवं 20 आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए। अग्निशमन अधिकारियों ने जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना दोपहर 2.06 बजे अग्निशमन विभाग को मिलते ही दो दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। विभाग के अनुसार, आग शोरूम के तलघर और भूतल में लगी जहां दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन रखे हुए थे। आग में 10 वाहन पूरी तरह जल गए जबकि 20 अन्य वाहन आंशिक रूप से जल गये।
हालांकि, आग पर काबू पा लेने की वजह से शोरूम की दो ऊपरी मंजिलों तक यह नहीं फैली, जिसमें कार्यालय की जगह शामिल है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आग लगने के समय शोरूम के अंदर कुल पांच लोग मौजूद थे।
बाहर निकलने की प्रक्रिया के दौरान एक व्यक्ति के बिजली के तार से चोटिल होने पर एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। एक वरिष्ठ अग्निशमन अधिकारी ने बताया। उन्होंने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है और आग लगने का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
No comments:
Post a Comment