<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, January 20, 2025

नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान


रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा कर दी गई है। इसी के साथ ही प्रदेशभर में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। एक चरण में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के लिए ग्यारह फरवरी को मतदान होगा। जबकि, त्रिस्तरीय पंचायतों के लिए तीन चरणों में - सत्रह, बीस और तेईस फरवरी को वोट डाले जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने आज रायपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता में चुनाव कार्यक्रम घोषणा की। उन्होंने बताया कि नगरीय निकाय चुनाव ईव्हीएम और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मतपेटी के माध्यम से कराए जाएंगे। नगरीय निकाय के चुनाव दलीय आधार पर होंगे। वहीं, पंचायत चुनाव गैर-दलीय आधार पर होगा। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि नगरीय निकाय चुनाव के लिए बाईस जनवरी को अधिसूचना जारी की जाएगी। इसी के साथ संबंधित सभी निकायों में नामांकन पत्र दाखिल करने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। अट्ठाईस जनवरी तक नामांकन पत्र भरे जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच उनतीस जनवरी को की जाएगी। अभ्यर्थियों द्वारा इकतीस जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। मतदान ग्यारह फरवरी को होगा। मतगणना और चुनाव परिणाम की घोषणा पंद्रह फरवरी को की जाएगी। नगरीय निकाय चुनाव के तहत प्रदेश के दस नगर पालिक निगम, उनचास नगरपालिका परिषद और एक सौ चौदह नगर पंचायतों में आम चुनाव होंगे। इन नगरपालिक निगमों में जगदलपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, धमतरी, रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, अंबिकापुर और चिरमिरी शामिल हैं। वहीं, नगरपालिक निगम भिलाई के वार्ड क्रमांक - चौबीस और पैंतीस, नगरपालिक निगम भिलाई-चरौदा के वार्ड क्रमांक-बत्तीस, नगरपालिक निगम रिसाली के वार्ड क्रमांक-चौंतीस और नगर पंचायत कोंटा के वार्ड क्रमांक - तेरह में उपचुनाव भी कराए जाएंगे। वहीं, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत निर्वाचन की अधिसूचना तीनों चरणों के लिए एक साथ सत्ताईस जनवरी को जारी की जाएगी और इसी के साथ ही नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख तीन फरवरी निर्धारित की गई है। नामांकन पत्रों की जांच चार फरवरी को की जाएगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि छह फरवरी है। संबंधित त्रिस्तरीय पंचायतों में तीन चरणों में - सत्रह, बीस और तेईस फरवरी को वोट डाले जाएंगे और इसी दिन मतदान केन्द्रों में मतगणना होगी। आवश्यक होने पर खंड मुख्यालय पर वोटों की गिनती अट्ठारह, इक्कीस और चौबीस फरवरी को की जाएगी। पंच, सरपंच और जनपद पंचायत के मामले में खंड स्तर पर चुनाव परिणाम की घोषणा क्रमशः उन्नीस, बाईस और पच्चीस फरवरी को घोषित की जाएगी। इसी तरह, जिला पंचायत सदस्य के मामले में जिला मुख्यालय पर बीस, तेईस और पच्चीस फरवरी को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages