बस्ती। स्वाट टीम व थाना गौर पुलिस बल की संयुक्त कार्यवाही में पुलिस पर फायर करने वाले चोरी व नकबजनी के अंतर्जनपदीय अभियुक्त को 01 देशी तमंचा नाजायज 0.315 बोर व 01 खोखा कारतूस 0.315 बोर, दो जिन्दा कारतूस 0.315 बोर व 4550 रुपया नकद के साथ गिरफ्तार किया गया।
थाना गौर थानाध्यक्ष गजेन्द्र प्रताप सिंह, उप निरीक्षक विनय प्रताप सिंह मय हमराह, चौकी प्रभारी बभनान उप निरीक्षक अनन्त कुमार मिश्र मय हमराह तथा स्वाट टीम प्रभारी उप निरीक्षक संतोष कुमार गौड़ मय हमराह द्वारा की गयी संयुक्त कार्यवाही में पुलिस पर फायर करने वाले चोरी व नकबजनी के अंतर्जनपदीय अभियुक्त कुंवारे चौहान पुत्र ठाकुर चौहान निवासी टिकुरी थाना खैरी घाट जनपद बहराइच उम्र करीब 45 वर्ष को 01 देशी तमंचा नाजायज 0.315 बोर व 01 खोखा कारतूस 0.315 बोर, दो जिन्दा कारतूस 0.315 बोर व 4550 रुपया नकद के साथ तरैना जगल के पास, समय 19.30 बजे गिरफ्तार किया गया।
इस सम्बन्ध में थाना गौर पर मु0अ0सं0 177/2024 धारा धारा 109 (1) 331(4), 305ं, 317(2) बीएनएस 3/25/27 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment