<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, January 11, 2025

एसपी से लगाया न्याय की गुहार


बस्ती। कोतवाली थाना क्षेत्र के हरदिया बुर्जुग निवासी ग्राम प्रधान विजय प्रकाश पुत्र गनपत ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर कहा है कि दबंग भू- माफिया गांव के ही रामकुबेर पुत्र बनारसी और नगर थाना क्षेत्र के कोठवा भरतपुर निवासी ताज मोहम्मद से उन्हें और उनके परिवार को जान माल का खतरा है। दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई कर न्याय दिलाया जाय।
एसपी को दिये पत्र में हरदिया बुर्जुग के ग्राम प्रधान विजय प्रकाश  ने कहा है कि रामकुबेर और ताज मोहम्मद आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। गरीब लोगों या सरकारी ग्राम समाज की भूमि पर प्लाटिग कर बेच लेना इनका धंधा है। ग्राम सभा की सरकारी कीमती भूमि गाटा संख्या 60 पर उन लोगोें ने बाडन्ड्रीवाल बनाकर कब्जा कर लिया और प्लाटिंग करने लगे। ग्राम प्रधान होने के नाते जब विजय प्रकाश ने उक्त भूमि की पैमाइश करााया  तो वह ग्रामसभा की निकली। नायब तहसीलदार ने उसे खाली कराने का निर्देश दिया। इससे रामकुबेर और ताज मोहम्मद उनसे नाराज रहने लगे। ग्राम प्रधान विजय प्रकाश ने पत्र में कहा है कि उक्त लोगों ने खलिहान की भूमि पर पक्का अवैध निर्माण करा लिया है। 9 जनवरी की सुबह जब ग्राम प्रधान पंचायत भवन पर जाने के लिये निकले तो रामकुबेर ने अपने दरवाजे के सामने गालियां देते हुये धारदार हथियार लेकर उन्हें रोका और  मारा पीटा जिससे उन्हें चोटें आयी। उसने जान से मारने की धमकी देते हुये कहा कि तुम्हारा हाथ पैर सलामत नहीं रहने देंगे। किसी तरह से ग्रामीणोें के हस्तक्षेप से उनकी जान बची।
ग्राम प्रधान विजय प्रकाश ने एसपी से मांग किया है कि रामकुबेर और ताज मोहम्मद के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही उनके और परिवार के सदस्यों के जान माल की रक्षा कराया जाय। उक्त लोग आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और किसी भी घटना को अंजाम दे सकते हैं। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages