बस्ती। हर माह की भांति इस माह में भी भगवान चित्रगुप्त मंदिर धर्मशाला रोड़ में महाआरती चित्रगुप्त कमेटी के युवाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। मुख्य यजमान मंदिर कमेटी के संस्थापक सुरेन्द्र मोहन वर्मा ने मंदिर परिसर में विधि विधान से महाआरती का पूजन किया । मुख्य यजमान सुरेन्द्र मोहन वर्मा ने महाआरती के बाद सभी भक्तो को मकर संक्रांति के दिन मंदिर परिसर में दोपहर 1 बजे कायस्थ सेवा ट्रस्ट के द्वारा खिचड़ी सहभोज का कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदीप श्रीवास्तव, कृष्ण चन्द्र गोप, इंजीनियर राजेश कुमार श्रीवास्तव, शिव नंदन श्रीवास्तव, राजेश कुमार श्रीवास्तव, रमेश श्रीवास्तव, श्रीवास्तव, अपराजिता सिन्हा, अनुपमा श्रीवास्तव, सौरभ सिन्हा, नम्रता श्रीवास्तव, प्रीती श्रीवास्तव, परमात्मा श्रीवास्तव ,अरुण प्रकाश श्रीवास्तव ,विनायक श्रीवास्तव आदि भक्तगण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment