बस्ती। कायस्थ सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सुबास तिराहे पर स्थित ‘नेताजी’ की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके अदम्य साहस और देश की आजादी में योगदान को याद किया। जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि महापुरूषों का त्याग, समर्पण व देशभक्ति देशवासियों के लिये प्रेरणास्रोत है। उनके जीवन आदर्शों को अपनाकर हम देश की आजादी को अक्षुण्य बनाये रखेंगे।
उन्होने कहा नेताजी सुबाष चन्द्र बोस एक ऐसे स्वतंत्रता सेनानी रहे जिनका नाम सुनने मात्र से बीरता और समर्पण के भाव जागृत हो जाते हैं। मुख्य ट्रस्टी अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा महापुरूषों का सम्मान और उनके इंतिहास को संजोकर रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। सामाजिक कार्यकर्ता अशोक श्रीवास्तव ने कहा नेताजी की वीरता से अंग्रेजी हुकूमत थर थर कांपती थी। उन्होने आजाद हिंद सेना का गठन कर अंग्रेजों को संदेश दिया था कि अब भारत को ज्यादा दिनों तक गुलाम बनाकर रखना संभव नही है। नेताजी सुबास चन्द्र बोस को माल्यार्पण करते समय दुर्गेश श्रीवास्तव, सर्वेश श्रीवास्तव, हरिप्रसाद श्रीवास्तव, विवेक श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव, नीतेश श्रीवास्तव, अरूण कुमार श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव, संतोष श्रभ्वास्तव आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment