बस्ती। बुधवार को यूथ इंडिया फाउन्डेशन के संस्थापक अध्यक्ष राहुल पटेल के संयोजन में बस्ती सदर विकास खण्ड के रिठीया ग्राम सभा में जरूरतमंदोें में कम्बल का वितरण किया गया।
राहुल पटेल ने कहा कि ठंड, गर्मी और बरसात के दिनों में मौसम की मार का सर्वाधिक सामना गरीबोें को ही करना पड़ता है। उनकी सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार करना, मुख्य धारा से जोड़ने के लिये फाउन्डेशन द्वारा लगातार प्रयास जारी है।
यूथ इंडिया फाउन्डेशन के संरक्षक समाजसेवी उमाशंकर पटवा ने कहा कि उनका संगठन गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है। कडाके की ठंड में निश्चित रूप से लोगों को कम्बल से कुछ सुविधा मिलेगी। उनका प्रयास है कि जरूरतमंदों को आर्थिक, सामाजिक, नैतिक स्तर पर समृद्ध किया जाय जिससे वे अन्य जरूरतमंदों के लिये सहयोगी बन सके। एक दूसरे की मदद से निश्चित रूप में स्थितियोें में बदलाव होगा।
कम्बल वितरण में यूथ इंडिया फाउंडेशन के सदस्य दीपक सोनी, जेश पटवा, गोलू पटेल, राजकुमार पटेल, गुड्डू, बब्बू पटेल, दुर्गेश अवधेश वर्मा ने योगदान करते हुये निरन्तर मदद का भरोसा दिलाया।
संस्था के संस्थापक अध्यक्ष राहुल पटेल ने बताया कि यूथ इंडिया फाउन्डेशन एक गैर-सरकारी संगठन है जो गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करने के लिए काम करता है। संगठन का उद्देश्य गरीबों और जरूरतमंदों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार करना है।
No comments:
Post a Comment