बस्ती। थाना पैकोलिया पुलिस टीम द्वारा हत्या से संबंधित वांछित 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक पैकोलिया धर्मेन्द्र कुमार यादव के साथ पैकोलिया पुलिस टीम द्वारा हत्या के संबंध में थाना पैकोलिया पर पंजीकृत मु0अ0सं0-157/2024 धारा-49, 191(2), 103(1), 115(2), 352 बीएनएस से संबंधित 02 अभियुक्तों यथा क्रमशः राजेंद्र कुमार पुत्र रामलखन नवासी और राम गणेश वर्मा रामलखन ग्राम जीतीपुर थाना पैकोलिया को परसागना मोड़ से गिरफ्तार कर अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए न्यायालय बस्ती रवाना किया गया ।
No comments:
Post a Comment